बनाएं पपीते का फेसपैक, चेहरे पर यूँ आएगा निखार
बनाएं पपीते का फेसपैक, चेहरे पर यूँ आएगा निखार
Share:

अच्छे स्वास्थ्य के लिए फलों का सेवन बहुत जरूरी माना जाता है. इसमें खासतौर से पपीता जो पाचनतंत्र को अच्छा बनाता हैं. अगर पेट की कुछ भी परेशानी है तो पपीते से ठीक आरक सकते हैं. लेकिन इसके अलावा आप पपीते को अपनी स्किन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. पपीते की मदद से आप अपने चहरे की चमक को बढा सकते हैं और निखार पा सकते हैं. आज हम आपको पपीते से बने घरेलू फेसपैक की जानकारी देने जा रहे है जिसकी मदद से आपकी त्वचा को ख़ूबसूरती मिलेगी.

* पपीता और शहद 
शहद त्वचा को अंदर से खुबसुरत बनाता है. इसके लिए मेश किये हुए पपीते में 1 चम्मच शहद को डाल दे. अब इस पैक को चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगा ले. फिर ठंडे पानी से मुहं धो ले. 

* पपीते और संतरे का रस 
संतरे में विटामिन सी पाया जाता है जो की बेदाग त्वचा के लिए किया जाता है. इसके लिए मेश किये हुए पपीते में संतरे की कम से कम 10-15 बूंद डाल दे. फिर इसे करीब 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगा ले. ठंडे पानी से मुहं धोकर चेहरे पर निखार लाने में सहायक है. 

* पपीते और निम्बू का फेसपैक
निम्बू और पपीता को एक साथ उपयोग में लेने से त्वचा की मृत कोशिकाए दूर हो जाती है. इसके लिए पपीते को मेश कर ले. इसके बाद मेश किये हुए पपीते में नीबू की 10-12 बूंद डालकर उसे अपने चेहरे पर लगाये. इससे त्वचा निखर जाएगी. 

नेल्स को आकर्षक और चमकाने के लिए ये घरेलु टिप्स करेंगे आपकी मदद

इस तरह करें 6 महीने में शादी की तैयारी, अपनाएं फैशन ट्रेंड

ब्राइडल के लिए हमेशा ही बदलते रहते हैं फैशन ट्रेंड

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -