पाकिस्तान ने मनाया काला दिवस, हाफिज को दी छूट
पाकिस्तान ने मनाया काला दिवस, हाफिज को दी छूट
Share:

इस्लामाबाद: कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान को विश्व समुदाय से जन समर्थन नहीं मिलने के बाद भी उसने कश्मीर राग अलापना बंद नहीं किया है. घाटी के लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने के बहाने उसने बुधवार को काला दिवस मनाकर आतंकवाद का समर्थन किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने जनमतसंग्रह का घिसा-पिटा राग अलापते हुए कहा कि कश्मीर भारत का आंतरिक मसला नहीं है|

पीएम नवाज शरीफ ने हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मुठभेड़ के बाद हुई हिंसा का जिक्र करते हुए उन्होंने भारत पर मानवाधिकारों के उल्लंघन और ताकत के दम पर कश्मीरियों की आवाज दबाने का आरोप लगाया. आठ जुलाई को मारा गया 10 लाख का इनामी वानी छह साल से सुरक्षा बलों को चकमा दे रहा था|

लोधी ने वानी को कश्मीर का युवा नेता बताया. संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने भी कश्मीर का मसला उठाया. जबकि अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र ने कश्मीर को भारत का आंतरिक मामला बताते हुए हाल ही में पाकिस्तान को कश्मीर पर भड़काऊ बयान नहीं देने की नसीहत दी थी|

पकिस्तान को दोहरा चेहरा फिर दुनिया के सामने आ गया. काला दिवस पर आयोजनों के बहाने पाकिस्तान की सरकार ने आतंकियों को खुली छूट दी है. 2008 के मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को इस्लामाबाद में रैली की इजाजत दी गई है. हाफिज के नेतृत्व वाले जमात-उद-दावा ने मंगलवार को लाहौर से इस्लामाबाद के लिए "कश्मीर कारवां" रवाना किया था. बता दें कि हाफिज एक वैश्विक आतंकी है और अमेरिका ने उस पर एक करोड़ डॉलर (करीब 67 करोड़ रुपये) का इनाम घोषित कर रखा है. उसके संगठन जमात पर संयुक्त राष्ट्र ने भी प्रतिबंध लगा रखा है|

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -