पाकिस्तान ने स्वतंत्र दिवस पर भारतीय सीमा स्थित चौकियों पर आतंकी हमले की आशंका जताई
पाकिस्तान ने स्वतंत्र दिवस पर भारतीय सीमा स्थित चौकियों पर आतंकी हमले की आशंका जताई
Share:

पडोसी देश पाकिस्तान द्वारा 4 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय सीमा पर लगी चौकियों पर तालिबान द्वारा आतंकी हमला किए जाने की आशंका के चलते अलर्ट जारी किया गया है.  पंजाब प्रांत के आतंकवाद विरोधी विभाग (सीटीडी) ने मुख्य सचिव को एक पत्र भेजकर कहा है कि तालिबान 13 से 15 अगस्त के बीच वाघा या गांडा सिंध सीमा चौकियों पर हमले का मंसूबा बना रहा है.

उसने दावा किया कि तालिबान के भगोड़े सरगना मौलाना फजलुल्ला ने सीमा चौकियों पर स्वतंत्रता दिवस परेड पर हमले के लिए दो आत्मघाती हमलावरों को जिम्मा सौंपा है. सीटीडी ने कहा, ‘‘किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अति सतर्कता और सुरक्षा संबंधी कदमों को पुख्ता करने का सुझाव दिया गया है.’’ दोनों क्रॉसिंग लाहौर के निकट हैं. 

साल 2014 में वाघा सीमा पर आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 55 लोगों की मौत हो गई थी और 200 अन्य घायल हो गए थे. गृह विभाग ने कहा कि क्वेटा के एक अस्पताल में आठ अगस्त को हुए हमले के बाद सुरक्षा पहले से ही कड़ी कर दी गई है. क्वेटा हमले में 74 लोग मारे गए थे और करीब 72 लोग घायल हो गए थे.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -