पद्मश्री डॉ केके अग्रवाल का कोरोना से निधन, ले चुके थे वैक्सीन की दोनों डोज़
पद्मश्री डॉ केके अग्रवाल का कोरोना से निधन, ले चुके थे वैक्सीन की दोनों डोज़
Share:

नई दिल्ली: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और हार्ट केयर फाउंडेशन के चीफ एवं पद्मश्री से सम्मानित डॉ. केके अग्रवाल (62) का सोमवार रात लगभग 11.30 बजे कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। वे पिछले कई दिन से AIIMS के ट्रामा सेंटर में एडमिट थे। तीन दिन पहले ही सेहत बिगड़ने के चलते उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।

दो महीने पहले ही अग्रवाल ने वैक्सीन की दोनों डोज़ भी ली थीं, किन्तु बीते माह वह संक्रमण की चपेट में आ गए। अग्रवाल को साल 2010 में पद्मश्री से नवाज़ा गया था। डॉ. के के अग्रवाल को कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद AIIMS के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। केके अग्रवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बीते 28 अप्रैल को जानकारी दी थी कि वह कोरोना संक्रमित हैं। 

इस संबंध में आधिकारिक रूप से जानकारी देते हुए बताया गया है कि, बेहद दुख के साथ सूचित किया जा रहा है कि डॉ. केके अग्रवाल का 17 मई की रात 11.30 बजे के करीब कोरोना वायरस संक्रमण के चलते निधन हो गया है। जब से वह डॉक्टर बने थे, उन्होंने अपना जीवन लोगों और स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर समर्पित कर दिया था। 

इस म्यूजियम दिवस पर हुआ बड़ा एलान, हस्तिनापुर में बनाया जाएगा संग्रहालय

कोविड-19 की दूसरी लहर से भारतीय कंपनियों के लिए आय वसूली में होगी देरी: मूडीज

अमेज़ॅन ने भारत में शुरू की मुफ्त वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -