एक बार फिर Maruti बानी देश की नंबर वन कार
एक बार फिर Maruti बानी देश की नंबर वन कार
Share:

विभिन्न  कार ब्रांड्स ने अगस्त माह में हुई अपनी कारों की सेल्स की रिपोर्ट भी दी जाने वाली है, इससे पता चलता है की बीते माह भी बिक्री के केस में इंडियन मार्केट में मारुति सुजुकी का दबदबा कायम था। मारुति ने अगस्त, 2022 में 26.37% बढ़ोत्तरी दर्ज करते हुए कुल 1,65,173 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि बीते वर्ष इसी अवधि के दौरान कुल बिक्री 1,30,699 यूनिट्स रही है। 

दूसरे नंबर पर टाटा मोटर्स: इस लिस्ट में सबसे अधिक गाड़ियों की बिक्री में दूसरे नंबर पर टाटा मोटर्स (Tata Motors)है, जिसने बीते माह 36% के वृद्धि के साथ कुल 78,843 यूनिट्स को सेल किया गया था। जो कि बीते वर्ष अगस्त में 57,995 यूनिट्स रही। 

तीसरे नंबर पर रही हुंडई: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) की अगस्त माह में कुल बिक्री 62,210 यूनिट्स रही है, जो की पिछले वर्ष के अगस्त माह के मुकाबले 5% ज्यादा है। बीते वर्ष अगस्त में हुंडई ने कुल 59,068 यूनिट्स को सेल किया है। बीते माह कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री 49,510 यूनिट्स थी। 

महिंद्रा ने बेची इतनी कारें: महिंद्रा एंड महिंद्रा (एम एंड एम) ने अगस्त, 2022 में मार्केट में यात्री वाहनों की 29,852 यूनिट्स को सेल कर दिया गया है, जो कि बीते वर्ष के मुकाबले 87 प्रतिशत ज्यादा है। बीते वर्ष अगस्त में कंपनी ने कुल 15,973 पैसेंजर वाहनो को सेल किया था। साथ ही बीते माह कंपनी ने 21,492 यूनिट्स कमर्शियल वाहनों को सेल किया था। 

किआ ने की इतनी बिक्री: किआ इंडिया ने 33 फीसद बढ़ोतरी के साथ अगस्त, 2022 में कुल 22,322 यूनिट्स की थोक सेल की गई है, जबकि बीते माह अगस्त में कंपनी ने 16,759 यूनिट्स की सेल की गई। 

निसान की गाड़ियों की बिक्री: निसान मोटर इंडिया की बिक्री अगस्त, 2022 में बढ़कर दोगुनी हो चुकी है। इस दौरान कंपनी ने 8,915 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि बीते वर्ष  इसी अवधि के दौरान कुल 4,098 यूनिट्स को सेल किया गया था। बीते माह घरेलू बाजार में कंपनी ने 2.3% इजाफे के साथ 3,283 कारों को सेल किया गया है।

अब हवा में चलेगी ये शानदार कार, जल्द की जाएगी लॉन्च

इस वाहन की बिक्री में अचानक हुई वृद्धि, 1 माह में बिक गए इतने मॉडल्स

रेनो ने पेश की अपनी 3 नए वेरिएंट वाली कार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -