इस वाहन की बिक्री में अचानक हुई वृद्धि, 1 माह में बिक गए इतने मॉडल्स
इस वाहन की बिक्री में अचानक हुई वृद्धि, 1 माह में बिक गए इतने मॉडल्स
Share:

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कम्पनियों में से एक टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने कंपनी की बीत माह की सेल्स रिपोर्ट जारी करते हुए यह बताया है कि TVS की अगस्त 2022 में 3,15,539 यूनिट्स वाहनों को सेल किया गया है, जो कि अगस्त 2021 में कंपनी द्वारा बिक्री भी की जा चुकी है 2,74,313 यूनिट्स की बिक्री से 14.82% अधिक है. 

इतनी हुई iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री: कंपनी के इन बिक्री हुए वाहनों में ई-स्कूटर, मोपेड, मोटरलाइकिल, स्कूटर के नाम भी जोड़े जा चुके हैं.  गौरतलब है की बाजार में कंपनी का एक ही इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube भी पेश किया जा चुका है. कंपनी ने अगस्त 2021 के 649 ई-स्कूटर की बिक्री के मुकाबले इस वर्ष  अगस्त में 580% की बढ़ोतरी के साथ 4,418 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर को सेल किया गया था. जबकि मासिक आंकड़ों के बारें में बात की जाए तो जुलाई 2022 जहां TVS ने 6,340 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री के मुकाबले अगस्त 2022 में सिर्फ 4,418 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री भी की जा चुकी है. इस तरह इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में 30.32% की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. 

ये है कंपनी का प्लान: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स सेगमेंट में TVS ने 1000 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया था और इस वर्ष भी कंपनी 1000 करोड़ रूपये का निवेश करने जा रही है. अभी कंपनी इस सेगमेंट में अच्छे प्रदर्शन के साथ शीर्ष 10 कंपनियों में बनी है, लेकिन अभी TVS को Ola Electric, Hero Electric, Ather, Okinawa और Ampere जैसी कम्पनियों से कड़ी टक्कर भी मिल रही है. फिलहाल कंपनी का लक्ष्य इस वर्ष के आखिर तक अपने स्कूटर्स की बिक्री को 25,000 यूनिट्स तक बढ़ाने की है और वर्ष 2023 के अंत तक यह संख्या 50,000 यूनिट्स तक करने की योजना है.  

तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध है iQube : TVS iQube तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध है, इसमें iQube और iQube S 3.4kWh ki बैटरी के साथ सिंगल चार्ज में 100 km तक की रेंज भी प्रदान की जा रही हैं. वहीं, iQube ST 5.1kWh की बैटरी पैक के साथ सिंगल चार्ज पर 148 KM तक चल सकता है. इस स्कूटर के टॉप स्पीड 78- 82 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस स्कूटर को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में लगभग 5 घंटे का वक़्त लग जाता है. इसके iQube वेरिएंट की एक्स शोरूम का मूल्य 99,130 ​​रुपये और iQube S वैरिएंट की एक्स शोरूम मूल्य 1,09,256 रुपये है. जबकि इसके टॉप वैरिएंट  iQube ST के मूल्य का एलान अब तक नहीं किया गया है है.

टेक्नोलॉजी से भरपूर है MG Gloster, फीचर्स देख पागल हो जाएंगे आप

भारत में तेजी से बढ़ रही है लैंबोर्गिनी की मांग, जानिए कब होगी लॉन्च

एकदम नए लुक में पेश की जाएगी फोर्ड मस्टैंग, जानिए क्या होगी इसकी नई खासियत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -