'एक तरफ डर है दूसरी तरफ कुछ भी कर गुजरने की आग...', सामने आई संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले सागर की सीक्रेट डायरी, हुए कई खुलासे
'एक तरफ डर है दूसरी तरफ कुछ भी कर गुजरने की आग...', सामने आई संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले सागर की सीक्रेट डायरी, हुए कई खुलासे
Share:

नई दिल्ली: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के अपराधी सागर शर्मा के लखनऊ स्थित घर से पुलिस को एक सीक्रेट डायरी प्राप्त हुई है. इस डायरी से कई रहस्य खुलने की आशंका व्यक्त की जा रही है. डायरी में सागर ने लिखा है कि घर से विदा होने का वक़्त आ गया है. इसमें उसने लिखा है कि एक तरफ डर है दूसरी तरफ कुछ भी कर गुजरने की आग. सागर ने डायरी में आगे लिखा, ''घर से विदा लेने का वक़्त नजदीक आ गया है. एक ओर डर भी है और दूसरी ओर कुछ भी कर गुजरने की आग भी दहक रही है. काश मैं अपनी स्थिति माता पिता को समझा सकता. लेकिन ऐसा नहीं है कि मेरे लिए संघर्ष की राह चुनना सरल रहा. हर पल उम्मीद लगाई है. 5 वर्ष मैंने प्रतीक्षा की है कि एक दिन ऐसा आएगा, जब मैं अपने कर्तव्य की ओर बढ़ूंगा. दुनिया में ताकतवर व्यक्ति वह नहीं जो छीनना जानते हैं, ताकतवर व्यक्ति वह है, जो सुख त्यागने की क्षमता रखता है.''

दरअसल, 13 दिसंबर को संसद भवन पर हुए हमले की 22वीं बरसी थी. इसी दिन दोपहर लगभग 1 बजे दो युवकों ने संसद में घुसपैठ की थी. दोनों युवक विजिटर गैलरी यानी दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए. ये दोनों युवक एक बेंच से दूसरे बेंच पर भागने लगे. तभी एक युवक ने जूते से निकालकर कोई पीले रंग की गैस स्प्रे कर दी. इस के चलते संसद में अफरा-तफरी मच गई. सांसद यहां-वहां भागने लगे. हालांकि कुछ सांसदों ने इन्हें पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया था. इनकी पहचान सागर (शर्मा) और मनोरंजन डी (मैसूर) के रूप में हुई.

लोकसभा के अंदर जब दो लोग कूदे, तभी संसद के बाहर पुलिस ने प्रदर्शन करते हुए एक पुरुष तथा एक महिला को गिरफ्तार किया है. दोनों कनस्तरों से कलर गैस का छिड़काव कर रहे थे तथा नारे लगा रहे थे. दोनों की पहचान अमोल (लातूर) एवं नीलम (हिसार) के रूप में हुई. इसके अतिरिक्त एक और अन्य अपराधी भी संसद के बाहर मौजूद था, उसका नाम है ललित. ललित ने संसद के बाहर के प्रदर्शन का वीडियो बनाया. उसके पास सभी अपराधियों का मोबाइल था. तत्पश्चात, ललित फरार हो गया था. वह दिल्ली से राजस्थान भाग गया था. ललित झा बाहर भीड़ में सम्मिलित होकर उनका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था।

संसद की सुरक्षा में सेंध के केस में हिरासत में लिए गए 2 और संदिग्ध

'राज्य की सरकार ‘नवा केरल’ में व्यस्त तो सबरीमाला की अव्यवस्था पर कौन दे ध्यान?' मौतों के बाद जागा हाई कोर्ट

आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के जीतने के बाद भी हुई ड्रॉ हुई सीरीज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -