डायरेक्टर बोले: पसंद-नापसंद तय ना करे सेंसर बोर्ड
डायरेक्टर बोले: पसंद-नापसंद तय ना करे सेंसर बोर्ड
Share:

बॉलीवुड जगत के फ़िल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने अपनी फिल्म 'मिर्जिया' की रिलीज डेट के बारे में नया खुलासा किया है. 'मिर्जिया' फिल्म पहले 13 मई को रिलीज होने वाली थी पर अब यह फिल्म 17 अक्टूबर को रिलीज कि जाएगी. तथा जिस प्रकार से पूर्व में देखा गया है कि पहलाज निहलानी की अध्यक्षता वाले सेंसर बोर्ड की कार्यशैली पर फिल्मकार अक्सर सवाल उठाते ही रहे हैं. अब सेंसर बोर्ड के कामकाज की समीक्षा के लिए बनी श्याम बेनेगल कमिटी के सदस्य रहे राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने सेंसर बोर्ड की सीमाओं की बात की है.

मेहरा ने आगे कहा, "सेंसर बोर्ड का काम फिल्मों के जरिए समाज पर पड़नेवाले दुष्प्रभावों को रोकना भर है. अगर बोर्ड लोगों की पसंद-नापसंद तय करने लगे तो मुश्किल तो होगी ही." पिछले साल कई फिल्मकारों ने बोर्ड के ख़िलाफ़ आवाज उठाते हुए सर्टिफिकेशन कानून में बदलाव की मांग की थी. इसके बाद केंद्र सरकार ने श्याम बेनेगल की अध्यक्षता में एक कमिटी का गठन किया था जिसमें राकेश ओमप्रकाश मेहरा भी शामिल थे.

मेहरा की आगामी फिल्म मिर्जिया में हमे अभिनेता अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर और सय्यामी खेर लीड रोल में दिखाई देंगे. फिल्म में अनुज चौधरी भी मुख्य किरदार में दिखाई देंगे. इस फिल्म के गाने गुलजार ने लिखे है. इसमें संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है. इस फिल्म की कहानी एक लोक कथा से प्रेरित है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -