झारखंड से लेकर उत्तराखंड तक अब इन राज्यों की ट्रेनों में नहीं होगी वेट‍िंग, रेलवे ने उठाया बड़ा कदम
झारखंड से लेकर उत्तराखंड तक अब इन राज्यों की ट्रेनों में नहीं होगी वेट‍िंग, रेलवे ने उठाया बड़ा कदम
Share:

देहरादून: ग्रीष्‍मकालीन छुट्ट‍ियों के कारण अब ट्रेनों में यात्र‍ियों की अत‍िर‍िक्‍त भीड़ होनी आरम्भ हो गई है। इस भीड़ को देखते हुए तथा उनकी सुव‍िधा के मद्देनजर संबंध‍ित जोनल रेलवे मौजूदा ट्रेनों (Trains) में अत‍िर‍िक्‍त कोच (Additional Coach) जोड़ने का कार्य भी कर रही हैं। साथ ही कई विशेष ट्रेनों (Special Trains) का संचालन भी वक़्त-वक़्त पर क‍िया जा रहा है। इस द‍िशा में अब पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) ने उत्तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, ब‍िहार तथा झारखंड प्रदेशों के बीच संचाल‍ित ट्रेनों में अलग-अलग श्रेणी के अत‍िर‍िक्‍त कोच जोड़ने का फैसला ल‍िया है।

वही पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता के अनुसार, ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री लोगों की सुविधा हेतु कई ग्रीष्मकालीन एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। विशेष तौर पर लखनऊ जं.- काठगोदाम एक्सप्रेस (Lucknow Jn।- Kathgodam Express) तथा गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस ( Gorakhpur-Hatia Express) ट्रेनों में अत‍िर‍िक्‍त कोच जोड़े जा रहे हैं। इस निर्णय से यात्र‍ियों का रेल आवागमन और सरल होगा। साथ ही उनको मौजूदा ट्रेनों में अधिक बर्थ प्राप्त हो सकेगी। इन स्पेशल ट्रेनों में अत‍िर‍िक्‍त कोच न‍िम्‍नानुसार जोड़े जाएंगे:-

-लखनऊ जं. से 29 मई, 2022 को चलने वाली 15043 लखनऊ जं.- काठगोदाम एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01-01 अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।
-गोरखपुर से 28 मई, 2022 को चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 01 अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।

नर्मदा नदी पर बन रहा देश का सबसे बड़ा रेल पुल, जिसपर दौड़ेंगी डबल डेकर मालगाड़ियां

साफ़-सफाई के मामले में सबसे अव्वल हैं ये 3 जगह, जरूर जाएं घूमने

शैलेन्द्र कुमार के घर पड़ा छापा, मिली इतनी दौलत देखकर फटी रह गईं अधिकारियों की आंखें

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -