भ्रामक दावा करने वाले कोचिंग सेंटरों को जारी हुआ नोटिस, 5 पर लगाया जुर्माना
भ्रामक दावा करने वाले कोचिंग सेंटरों को जारी हुआ नोटिस, 5 पर लगाया जुर्माना
Share:

नई दिल्ली: केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने भ्रामक दावों एवं अनुचित कारोबारी प्रथाओं के लिए राव IAS, स्टडी सर्किल, इकरा आईएएस, चहल अकादमी एवं IAS बाबा पर 1-1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। CCPA की जांच के दायरे में 20 IAS कोचिंग सेंटर हैं, जिन्हें नोटिस भेजे गए हैं। CCPA की अध्यक्ष निधि खरे ने सोमवार को बताया कि अभ्यर्थियों को प्रभावित करने के लिए टॉपर तथा सफल अभ्यर्थियों के नाम तथा तस्वीरों का इस्तेमाल करने के भ्रामक विज्ञापनों एवं अनुचित कारोबारी प्रथाओं के लिए 20 IAS कोचिंग सेंटरों के खिलाफ तहकीकात चल रही है। 

उन्होंने कहा कि UPSC 2022 के आखिरी परिणाम में 933 अभ्यर्थियों का चयन हुआ मगर 20 कोचिंग संस्थानों ने 3,500 से अधिक पूर्व छात्रों का दावा किया है। खरे ने कहा, ये नोटिस बीते डेढ़ वर्षों में सफल छात्रों के बारे में जानबूझकर अहम जानकारी छिपाने के लिए जारी किए गए हैं। हमने 4 केंद्रों पर जुर्माना लगाया है, जबकि अन्य मामलों की तहकीकात चल रही है। नीट, JEE परीक्षाओं की तैयारियां करा रहे संस्थानों पर भी ऐसी कार्रवाई की जा सकती है। 

वाजीराव एंड रेड्डी इंस्टीट्यूट, चहल अकादमी, खान स्टडी ग्रुप IAS, एपीटीआई प्लस, एनालॉग IAS, शंकर IAS, श्रीराम IAS, बायजूस IAS, अनअकैडमी, नेक्स्ट IAS, दृष्टि आईएएस, इकरा IAS, विजन IAS, IAS बाबा, योजना IAS, प्लूटस आईएएस, एएलएस आईएएस, राव आईएएस स्टडी सर्किल। CCPA अध्यक्ष ने कहा, संघ लोक सेवा आयोग के नतीजे घोषित होते ही कोचिंग संस्थान विज्ञापनों की होड़ में लग जाते हैं। कई संस्थान महत्वपूर्ण जानकारी छिपाकर अपने छात्रों के समान रैंक धारक होने का दावा करते हैं। वे यह नहीं बताते हैं कि सफल उम्मीदवार ने उनके यहां किस विषय में दाखिला लिया था। CCPA के मुताबिक, कोचिंग उद्योग का मौजूदा बाजार राजस्व लगभग 58,088 करोड़ रुपये है। कोचिंग के लिए 2 लाख छात्र सालाना राजस्थान के कोटा जाते हैं। वहीं, दिल्ली UPSC-सीएसई कोचिंग का गढ़ मानी जाती है।

मदरसों को विदेशी फंडिंग की जांच तेज, बोर्ड के अध्यक्ष बोले- 'कार्रवाई के साथ रिपोर्ट आए सामने'

छत्तीसगढ़ BJP ने जारी की उम्मीदवारों की आखिरी सूची, जानिए किसे-कहाँ मिली सीट?

'INDIA नहीं अब पढ़ो भारत'! NCERT किताबों में बदलेगा देश का नाम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -