फुटबाॅल कप्तान सुनील छेत्री ने मैच को लेकर कही ये बात, बोले- 'अब मुझे बहुत अंतरराष्ट्रीय मैच....'
फुटबाॅल कप्तान सुनील छेत्री ने मैच को लेकर कही ये बात, बोले- 'अब मुझे बहुत अंतरराष्ट्रीय मैच....'
Share:

शुक्रवार को भारतीय फुटबाॅल कप्तान सुनील छेत्री ने कहा हैं कि भारतीय टीम के साथ उनके अब बहुत अधिक मैच नहीं बचे है और यही वजह है कि वह दीर्घकालिन लक्ष्य तय नहीं कर पा रहे हैं . छेत्री ने कहा कि अब से वह मैच दर मैच रणनीति बनाएगे.

एआईएफएफ की एक विज्ञप्ति में छेत्री ने कहा, 'मुझे पता है कि अब मुझे बहुत अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलने हैं. मैं इसी वजह से मैच दर मैच रणनीति बनाऊंगा.' क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले इस स्ट्राइकर ने कहा कि फिटनेस का स्तर बनाए रखने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी होगी. उन्होंने कहा, 'एक टीम के रूप में हम ज्यादा से ज्यादा मैच जीतना चाहते हैं.हमारा लक्ष्य एएफसी एशियाई कप चीन 2023 के लिये क्वालीफाई करना है. हमें इसके लिए लगातार प्रयास करने है . टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है और हम चीन को हरा सकते हैं.'

भारत के फीफा विश्व कप क्वालीफायर में पांच मैचों में तीन अंक है और अब उसे 26 मार्च को कतर से खेलना है. अगले साल के लक्ष्य के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि वह बेहतर इंसान बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं बड़े वादे नहीं करता लेकिन पहले से शांतचित्त होना चाहता हूं. मैं अधिक पढना और अपने प्रियजनों के साथ अधिक समय बिताना चाहता हूं. खान पान की स्वस्थ आदतें रखना और देश दुनिया के बारे में जानना चाहता हूं.'

ओलंपिक क्वालीफायर रैंकिंग की सूची में आठवें स्थान पर हैं मीराबाई चानू

विश्व खिताब को हासिल करने की तैयारी में हैं मुक्केबाज विजेंदर सिंह, बोले- 'अब मेरी सारी...'

समाजसेवी मेधा पाटकर पर लगा आरोप, पासपोर्ट कार्यालय ने मांगी मुकदमा चलाने की इजाजत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -