गुवाहाटी : जेरी माविहमिंगथंगा और लालियानजुआला छांगटे इंडियन सुपर लीग के इस सत्र में नार्थईस्ट युनाइटेड फुटबाॅल क्लब के लिए के खेलेंगे .
दोनों खिलाड़ी पुणे स्थित एल.एफ.सी. डीएसके अकादमी के हैं. उन्हें पहले लीवरपूल फुटबाॅल क्लब और मेलवुड ट्रेनिंग ग्राउंड पर अभ्यास के लिए चुना गया था. इन दोनों के साथ आज ही करार हुआ है.
टीम के मालिक अभिनेता जान अब्राहम ने बताया कि जेरी और जुआला के टीम से जुडऩे से मैं बहुत खुश हूं. मैने दोनों का खेल देखा है और उनके खेल का मैं कायल हूं. मैं इनका टीम में स्वागत करता हूं.