बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत 92 रुपए घटी
बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत 92 रुपए घटी
Share:

नई दिल्ली. एलपीजी सिलेंडर को लेकर खुशखबरी, सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने नॉन सब्सिडाइज एलपीजी के हर सिलिंडर पर 92 रुपए की कटौती की है. दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला एक सिलिंडर अब 631 रुपए में खरीदा जा सकेगा. साथ ही इंडियन ऑयल ने जेट फ्यूल की कीमतों में 214 रुपए प्रति किलोलीटर इजाफा किया है. यह कीमत 1 मई 2017 से लागू हो गई है.

इससे पहले भी बिना सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर की कीमतों में एक अप्रैल को बदलाव किया गया था. अलग-अलग राज्यों में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर की कीमत अलग अलग हो सकती है. यह भी बता दे कि इंडिया ऑयल के अलावा दोनों ऑयल मार्केटिंग कम्पनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्प लिमिटेड और भारत पेट्रोलियम कार्प लिमिटेड भी इसी हिसाब से फ्यूल के मूल्यों में परिवर्तन करती है. इंडियन ऑयल में कीमतों में इजाफा किया है.

दिल्ली में जेट फ्यूल की कीमत 214 रुपए बढ़ कर 51,696 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है. कोलकाता में जेट फ्यूल के दाम बढ़कर 56430, मुंबई में 51,110 और चेन्नई में 54,505 रुपए प्रति किलोलीटर हो गए है. अलग अलग राज्यों के अनुरूप पेट्रोलियम की कीमतों में बदलाव किया जाता है.

ये भी पढ़े 

जाने पेट्रोल और डीजल की गाड़ीयों में से कौन हैं बेहतर

चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड बहुत से पदों पर करेगा भर्ती

अखिलेश ने कहा, चिप से पेट्रोल चोरी हो सकता है तो ईवीएम मे भी गड़बड़ी सम्भव

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -