कल सुनाया जायेगा नीतीश हत्याकांड का फैसला
कल सुनाया जायेगा नीतीश हत्याकांड का फैसला
Share:

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय द्वारा कल 3 अक्टूबर को चर्चित नीतीश कटारा हत्याकांड का फैसला सुनाया जायेगा। गौरतलब है कि प्रेम संबंध के चलते नीतीश की हत्या वर्ष 2002 में हत्या हो गई थी और इस मामले में विकास यादव, विशाल और सुखदेव पहलवान दोषी सिद्ध किये जा चुके है।

बताया गया है कि मृतक नीतीश कटारा के प्रेम संबंध विकास की बहन से थे लेकिन विकास को यह अच्छा नहीं लगा था और उसने अपने चचेरे भाई विशाल और एक दोस्त सुखदवे के साथ मिलकर नीतीश की हत्या कर डाली थी। उस वक्त मामले की सुनवाई करते हुये दिल्ली उच्च न्यायालय ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी और इसके बाद न्यायालय ने सबूत नष्ट करने के मामले में भी दोषियों को पांच साल की सजा सुनाने का आदेश दिया था।

बताया जाता है कि उच्च न्यायालय ने हत्या के मामले में दोषी सभी तीनों लोगों की उम्रकैद सजा अवधि को बगैर छूट दिये 25 साल के लिये बढ़ा दी थी, इसके विरूद्ध ही उच्चतम न्यायालय में अपील की गई है। अब कल 3 अक्टूबर को उच्चतम न्यायालय इस मामले को लेकर फैसला सुनायेगा।

रंजन हत्याकांड: यादव समेत अन्य को नोटिस जारी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -