लोकसभा : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का दावा, कहा- 100 साल में भी गड्ढे नहीं बनेंगे...
लोकसभा : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का दावा, कहा- 100 साल में भी गड्ढे नहीं बनेंगे...
Share:

गुरुवार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में कहा कि मौजूदा समय में कंक्रीट के राजमार्गों का निर्माण किया जा रहा है जिन पर आने वाले 100 साल में भी गड्ढे नहीं बनेंगे. सदन में रमा देवी, अरविंद सावंत, के. सुरेश, राजीव रंजन सिंह और कुछ अन्य सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर में गडकरी ने यह भी कहा कि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए राजमार्गों की रैकिंग की जा रही है. यह रैंकिंग सड़क सुरक्षा से जुड़े मानकों के आधार पर तैयार होगी.

नागरिकता संशोधन बिल पर शिवसेना के विचार कांग्रेस-एनसीपी से अलग, संजय राउत ने कहा- कमिटमेंट से पीछे...

अपने बयान में उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि अब कंक्रीट की सड़कें बनाई जा रही हैं जिन पर आने वाले 100 साल तक गड्ढे नहीं बनेंगे. उन्होंने कहा कि वित्तीय ऑडिट की तरह सड़कों के निर्माण का भी ऑडिट कराया जा रहा है ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

क्या 1984 के सिख दंगों के लिए जिम्मेदार थे नरसिम्हा राव ? मनमोहन सिंह ने दिया ऐसा बयान

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि सबसे ज्यादा हादसे और सबसे ज्यादा मौतों के मामलों में भारत का स्थान प्रथम है. पहले विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करते समय जो गलतियां होती थीं, उनकी वजह से दुर्घटनाएं होती थीं, लेकिन अब डीपीआर को लेकर सख्ती की गई है.

चीन में चल रही पाकिस्तानी लड़कियों की तस्करी, अब तक सैकड़ों बन चुकीं है शिकार

इस मामले को लेकर गडकरी ने कहा कि राजमार्गों के निर्माण की गुणवत्ता में किसी तरह की कमी और भ्रष्टाचार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने ने सांसदों का आह्वान किया कि वे अपने अपने क्षेत्रों में राजमार्गों के निर्माण की स्थिति और इससे जुड़ी समस्याओं से उन्हें अवगत कराएं जिस पर वह तत्काल कदम उठाएंगे।पूरक प्रश्न पूछने के दौरान कई सांसदों ने गडकरी के काम की तारीफ की. भाजपा की रमा देवी ने कहा कि इतने सक्रिय मंत्री बहुत कम मिलते हैं.

DMK में शामिल हुए तमिल नाडु के भाजपा अध्यक्ष, स्टालिन की मौजूदगी में ली सदस्यता

मनमोहन सिंह के आरोप को नरसिम्हा राव के पोते ने नकारा, कहा- उनके बयान से बेहद दुखी

Karnataka bypolls: दोपहर डेढ़ बजे तक 33 फीसद मतदान,उम्मीदवारों का भाग्य दिन होगा तय

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -