केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने छपरा में रखी, सबसे बड़ी सीवर परियोजनाओं की आधारशिला
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने छपरा में रखी, सबसे बड़ी सीवर परियोजनाओं की आधारशिला
Share:

पटना : देश के नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार के छपरा में 2785.23 करोड़ रुपये की सीवर परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस अवसर पर बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी भी उपस्थित थे। इन परियोजनाओं से गंगा किनारे बसे 13 शहरों के सीवर का 32 करोड़ लीटरपानी गिरने से रुकेगा। 

फरवरी में रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ा जीएसटी का संग्रहण

ऐसे होगा निर्मल जल 

प्राप्त जानकारी के अनुसार दीघा में प्रतिदिन 10 करोड़ लीटर सीवर के पानी को साफ करने की क्षमता वाले सीवर उपचार संयंत्र की आधारशिला रखी गई। इसमें 288 किलोमीटर का सीवर नेटवर्क शामिल है। इसी के साथ कंकड़बाग में प्रतिदिन 5 करोड़ लीटर सीवर के पानी को साफ करने की क्षमता वाले सीवर उपचार संयंत्र की आधारशिला रखी गई। इसके अतिरिक्त 150 किलोमीटर लम्बे सीवर नेटवर्क तैयार करने को मंजूरी दी गई।

आतंकियों से मुठभेड़ में 5 जवान शहीद, वहीं पाक की फायरिंग में तीन आम लोगों की मौत

इस तरह स्थापित होंगे सयंत्र 

जानकारी के मुताबिक फुलवारी शरीफ में प्रतिदिन 60 लाख लीटर सीवर के पानी को साफ करने की क्षमता वाले सीवर उपचार संयंत्र की आधारशिला रखी गई। इसके अलावा प्रतिदिन 70 लाख लीटर की संयुक्त क्षमता वाले दो अतिरिक्त सीवर उपचार संयंत्र, एक पंपिंग स्टेशन, बहाव रोकने और उनका मार्ग बदलने की 4 परियोजनाओं तथा बीच के 3 पंपिंग स्टेशनों की भी आधारशिला रखी है। फतुहा में प्रतिदिन 70 लाख लीटर सीवर के पानी को साफ करने की क्षमता वाले सीवर उपचार संयंत्र की आधारशिला रखी गई। इसके अलावा 5 सीवर पंपिंग स्टेशन, बहाव रोकने और उनका मार्ग बदलने की 19 परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी गई।

नेपाल : दर्दनाक सड़क हादसे में पलटी जीप, मौके पर 10 से ज्यादा लोगों ने तोड़ा दम

मार्च में भी नहीं बदल रहा मिजाज-ए-मौसम, राजधानी में हो रही जमकर बारिश

यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पश्चिमी रेलवे ने इन तीन राज्यों में जारी किया हाई-अलर्ट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -