वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत की जीत पर न्यूजीलैंड की मीडिया ने उठाए सवाल, कहा- 'जांच होनी चाहिए...'
वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत की जीत पर न्यूजीलैंड की मीडिया ने उठाए सवाल, कहा- 'जांच होनी चाहिए...'
Share:

भारत ने ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. बुधवार के मैच में भारत ने विराट कोहली की बेहतरीन 117 रनों की पारी तथा मोहम्मद शमी के 7 विकेटों की बदौलत न्यूजीलैंड को 70 रनों से मात दी. भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 397 रनों का पहाड़ खड़ा किया जिसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम 327 रन ही बना सकी. भारत-न्यूजीलैंड मैच तथा उसमें न्यूजीलैंड की करारी हार को न्यूजीलैंड की मीडिया में जमकर कवरेज दी गई है. वहां की मीडिया में मैच से ठीक पहले पिच में परिवर्तन को लेकर हुए विवाद पर भी रिपोर्ट प्रकाशित की गई हैं.

न्यूजीलैंड की मीडिया कंपनी Stuff ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा कि 'मुंबई में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को अंतिम समय में बदली गई पिच पर हराकर फाइनल में प्रवेश किया मगर भारतीय टीम पिच विवाद को लेकर घिरी हुई है.' रिपोर्ट में लिखा गया, 'सेमीफाइनल नई पिच पर खेला जाना था, मगर सोमवार को मैच ऐसी पिच पर हुआ जो पहले दो बार उपयोग हो चुकी थी जिसके पश्चात् से घरेलू पक्षपात करने का विवाद शुरू हो गया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की निगरानी में, स्थानीय मैदान अफसर पिच की तैयारी और चयन के प्रभारी हैं.' न्यूजीलैंड की न्यूज वेबसाइट ने पिच विवाद पर ICC के ऑफिशियल बयान का जिक्र करते हुए लिखा, 'ICC ने एक बयान जारी कर कहा है कि पूरे टूर्नामेंट के चलते पिच बदली जाती रही हैं तथा पिच में सेमाफाइनल के दौरान जो परिवर्तन हुए, वो उनकी जानकारी में था. मगर पिच मैच शुरू होने से ठीक पहले बदली गई जिसे लेकर यह कहा गया कि घरेलू टीम को जीत दिलाने के लिए सब कुछ किया जा रहा है.' न्यूजीलैंड के अखबार ओटागो डेली टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट को हेडिंग दी है- India send Black Caps out of World Cup (भारत ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप से बाहर किया).

अखबार ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, 'मेजबान टीम ने 4 वर्ष पहले न्यूजीलैंड के हाथों सेमीफाइनल में मिली हार का कुछ हद तक बदला ले लिया है. मैच के चलते प्रत्येक चीज ब्लैक कैप्स के खिलाफ जा रही थी जिसे देखते हुए आखिरी परिणाम कोई बड़ा झटका नहीं था. भारत सेमीफाइनल में अजेय रहा, 9 बड़ी जीत हासिल की. भारत वानखेड़े स्टेडियम में खेल रहा था जिसमें उसने 2011 का वर्ल्ड कप भी जीता था.' अखबार ने लिखा कि भारतीय टीम ने पिच का चुनाव किया तथा बेहतरीन परिस्थितियों का आनंद उठाते हुए टॉस भी जीता और पहली पारी से ही बढ़त हासिल कर ली. भारतीय टीम ने मैच का अपना ब्लूप्रिंट भी कुछ ऐसा ही तैयार किया होगा. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में खेलते हुए विराट कोहली ने 117 रनों की पारी खेलकर बेहतरीन रिकॉर्ड कायम किया. वो सचिन के वनडे क्रिकेट में 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सबसे ज्यादा (50 शतक) बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनके इस रिकॉर्ड पर न्यूजीलैंड के अखबार ने लिखा, 'यह निश्चित रूप से विराट कोहली के सपनों की पारी थी- उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा तथा वो एकदिवसीय क्रिकेट में 50 शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली ने 113 गेंदों पर 117 रन बनाए.' वहीं, न्यूजीलैंड हेराल्ड अखबार ने अपनी एक रिपोर्ट में मोहम्मद शमी की खूब प्रशंसा की हैं. अखबार ने लिखा, 'दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने 57 रन देकर सात विकेट लिए तथा कीवी टीम को तहस-नहस कर दिया. सेमीफाइनल में शमी ने जो किया वो इस शक्तिशाली गेंदबाज के करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उन्होंने पारी की अपनी पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे का विकेट ले लिया. विलियमसन को अपनी पारी के बीच में उम्मीद जगी थी मगर भारत बहुत मजबूत था.'

वही न्यूजीलैंड के एक और अखबार द पोस्ट ने अपनी खबर को हेडिंग दी है- 'ब्लैक कैप्स लड़े, लेकिन हार गए क्योंकि भारत की जबरदस्त सफलता जारी है.' अखबार ने लिखा कि डेरिल मिशेल और केन विलियम्सन ने सेमीफाइनल के चलते एक वक़्त न्यूजीलैंड की थोड़ी उम्मीद जगाई किन्तु आखिर में जाकर 70 रन कम पड़ गए और टीम 397 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई. द पोस्ट ने भी अंतिम समय में पिच बदले जाने पर टिप्पणी की है. अखबार ने लिखा, 'वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल की तैयारी के आखिरी चरण में मुंबई में पिच की पसंद हावी रही. पहले तय हुआ था कि मैच 20.12 मीटर की एक नई पिच पर खेला जाएगा मगर मैच उसी पिच पर हुआ जिसपर दो मैच पहले ही खेले जा चुके हैं. पिच पर हालिया मैच 2 नवंबर को खेला गया था.'

अखबार ने सवाल किया, 'पिच में परिवर्तन कैसे आया और क्या ऐसा भारत के आदेश पर किया गया था- इस पर आगे की जांच होनी चाहिए. हालांकि ICC ने कहा है कि टूर्नामेंट के चलते पिच में परिवर्तन होते रहे हैं और यह उनकी जानकारी में हुआ है.' 

विराट कोहली पर वाईफ अनुष्का शर्मा ने लुटाया प्यार, कहा- 'आप गॉड चाइल्ड हैं'

मोहम्मद शमी की मुरीद हुई बॉलीवुड की ये अदाकारा, क्रिकेटर से करना चाहती हैं शादी

आम लोगों से लेकर PM तक, हर कोई हुआ मोहम्मद शमी का फैन, X पर कही ये बात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -