नए ट्रैफिक नियम का चारों तरफ छाया खौफ, जानिए नई लॉन्च कारों में क्या है खास
नए ट्रैफिक नियम का चारों तरफ छाया खौफ, जानिए नई लॉन्च कारों में क्या है खास
Share:

भारत में नया Motor Vehicles Act लागू हो गया है, जहां अब Traffic Rules तोड़ने पर आपको 10 गुना तक ज्यादा चालान भरना पड़ेगा. साथ ही, Toyota Yaris का 2019 वर्जन लॉन्च हो गया है जिसमें आपको कई नए फीचर्स मिलेंगे. इसके साथ ही Volkswagen Polo Facelift और Volkswagen Vento Facelift कॉस्मैटिक बदलावों के साथ भारतीय बाजार में उतारी गई हैं. वहीं, अगस्त महीने में भी ऑटो सेक्टर में गिरावट दर्ज की गई जहां कार और बाइक की सेल पिछले साल के मुकाबले घटी हैं. आगे जाने पूरी रिपोर्ट विस्तार से 

TVS Zest 110 से Hero Pleasure Plus कितनी है दमदार, ये है तुलना

Motor Vehicles Acts

देश की जनता के लिए नया Motor Vehicles Act, 1 सितंबर से लागू हो गया है. ये कानून इतना सख्त है. कि इसमें 4 साल से बड़े बच्चें को भी हेलमेट पहनने की बात कही गई है. नए कानून में ट्रैफिक के नियमों को तोड़ने पर आपको 10 गुना तक ज्यादा फाइन भरना पड़ेगा. खास बात तो ये है कि इस कानून को लागू हुए अभी 15 दिन भी नहीं हुए हैं और ट्रैफिक पुलिस ने एक व्यक्ति का 6 लाख रुपये से भी ज्यादा का चालान काट दिया है. इस बिल में जुर्माने से लेकर 3 साल तक के जेल का भी प्रावधान है. हालांकि, पंजाब और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में अभी इसे लागू नहीं किया गया है.अगर आप भारी भरकम जुर्माने से बचना चाहते हैं. तो हमने इस पर एक वीडियो बनाया है हिंदी में. उसे जरूर देखिए. मजा आ जाएगा.

TVS Radeon का नया एडिशन आया सामने, ये है कीमत

ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए भारत में Toyota ने अपनी Yaris का अपडेट वर्जन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे 3 वेरिएंट में उतारा है. इसमें आपको कई नए फीचर्स मिलेंगे. इसके परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें मौजूदा वर्जन वाला 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 107 हॉर्सपावर की पावर जनरेट करता है. तीनो ही वेरिएंट्स में 6- स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. इसके अलावा आपको इसमें CVT का भी ऑप्शन मिलता है. Toyota Yaris की कीमत 8.65 लाख रुपये से शुरू होती है जो 14.07 लाख रु तक रहने की उम्मीद है.

Hero Pleasure से Pleasure Plus कितनी है अलग, जानिए तुलना

Polo और Vento का फेसलिफ्ट वर्जन Volkswagen ने लॉन्च कर दिया है. दोनों ही कारों में कॉस्मैटिक बदलाव के साथ कई नए फीचर्स दिए गए हैं. सबसे पहले बात करते हैं Polo facelift की। तो ये पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन में आती है. इसका 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 104 bhp की पावर जनरेट करता है. साथ ही, 1.5 लीटर का डीजल इंजन 108 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.अब बात करते हैं Vento Facelift की, तो ये तीन इंजन के साथ आती है. इसका 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन 105 bhp की पावर जनरेट करता है. वहीं, इसका 1.6 लीटर वाला पेट्रोल इंजन 103 bhp और 1.5 लीटर डीजल इंजन 108 bhp की पावर जनरेट करता है। Polo facelift की शुरुआती कीमत 5.82 लाख रुपये है. वहीं, Vento facelift की शुरुआती कीमत 8.76 लाख रुपये है.

Car Sales Report

अब बात करते हैं कि अगस्त महीने में कार कंपनियों का क्या हाल रहा. तो इसका जवाब अभी वही है। कि सभी बड़ी कंपनियों की बिक्री में गिरावट आई है. अगस्त महीने में Maruti Suzuki, Hyundai, Tata, Honda और Mahindra जैसी बड़ी कार कंपनियों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले घटी है. दरअसल इस साल की शुरुआत से ही ऑटो सेक्टर में लगातार गिरावट देखी जा रही है. वैसे तो. इसके कई कारण है. लेकिन तकनीक में बदलाव और महंगी कीमत ने सबसे ज्यादा असर डाला है. हालांकि, ऑटो इंडस्ट्री में सुधार के लिए। सरकार ने हाल ही में। कई बड़े कदम उठाए गए हैं. लेकिन इनका क्या असर होगा. ये आने वाले समय में ही पता चलेगा.

2-Wheeler Sales Report

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 4-व्हीलर की तरह 2-व्हीलर सेगमेंट में भी गिरावट देखने को मिली है. अगस्त महीने में SuZuki को छोड़ दिया जाए. तो Hero, TVS, Bajaj और Royal Enfield जैसी बड़ी कंपनियों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है.

Bajaj Pulsar 150 से Pulsar NS160 कितनी है अलग, जानिए तुलनामंदी का असरः इस

फेमस मोटर कंपनी ने बंद किया उत्पादन

दिग्गज ऑटो कंपनी ने ओला-उबर से संबंधित वित्त मंत्री के बयान को किया खारिज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -