Bajaj Pulsar 150 से Pulsar NS160 कितनी है अलग, जानिए तुलना
Bajaj Pulsar 150 से Pulsar NS160 कितनी है अलग, जानिए तुलना
Share:

वाहन निर्माता कंपनी Bajaj की Pulsar कंपनी की सबसे लोकप्रिय सेगमेंट में से एक है। इसमें आपको बजट रेंज में हाई परफॉर्मेंस मिलती है. आज हम आपको इस सगमेंट की दो बाइक्स के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं. इन बाइक्स में Bajaj Pulsar 150 और Pulsar NS160 शामिल है. हम आपको इन बाइक्स के फीचर्स के बारे में भी बताएंगे. ताकी, आप अपनी पसंद की बाइक को खुद चुन सकें. इस तुलना से आपको मदद मिलेगी.

Hero Pleasure से Pleasure Plus कितनी है अलग, जानिए तुलना

कंपनी ने पावर के लिए Bajaj Pulsar 150 में 149 सीसी का 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व, ट्विन स्पार्क, DTS-i इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 14 PS की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 13.4 NM का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है.Bajaj Pulsar 150 ABS की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 84 960 रुपए है.Bajaj Pulsar 150 के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक लगा है. वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है. सुरक्षा के लिए इसमें ABS फीचर दिया गया है-सुरक्षा के लिए इसमें ABS फीचर दिया गया है.Bajaj Pulsar 150 में एंटी-फ्रिक्शन बुश के साथ टेलिस्कोपिक दिया है. साथ ही, इसके रियर में 5-वे अडजस्टेबल नाइट्रॉक्स शॉक अबजॉर्बर दिया है.Bajaj Pulsar NS160 वेरिएंट के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 2017 मिलीमीटर, चौड़ाई 803.5 मिलीमीटर और ऊंचाई 1060 मिलीमीटर है. इसका व्हीलबेस 1370 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 176 मिलीमीटर है. इसका कर्ब वजन 145 किलोग्राम है.Bajaj Pulsar 150 में 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.

TVS Zest 110 से Hero Pleasure Plus कितनी है दमदार, ये है तुलना

इसके अलावा बात करें Bajaj Pulsar NS160 की तो पावर के लिए 160.3 सीसी का ऑयल कूलड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व DTS-i इंजन दिया गया है, जो 8500 आरपीएम पर 15.5PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.6Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है.Bajaj Pulsar NS160 की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 93, 094 रुपए है.Bajaj Pulsar NS160 में एंटी-फ्रिक्शन बुश के साथ टेलिस्कोपिक दिया है. Bajaj Pulsar NS160 फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। साथ ही, इसके रियर में नाइट्रॉक्स मोनोशॉक अबजॉर्बर के साथ केनिस्टर दिया है. Bajaj Pulsar 150 Neon वेरिएंट के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 2055 मिलीमीटर, चौड़ाई 755 मिलीमीटर और ऊंचाई 1060 मिलीमीटर है. इसका व्हीलबेस 1320 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिलीमीटर है.Bajaj Pulsar NS160 में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.

मंदी का असरः इस फेमस मोटर कंपनी ने बंद किया उत्पादन

दिग्गज ऑटो कंपनी ने ओला-उबर से संबंधित वित्त मंत्री के बयान को किया खारिज

TVS Radeon का नया एडिशन आया सामने, ये है कीमत

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -