नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सुशील कोइराला का निधन
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सुशील कोइराला का निधन
Share:

काठमांडो : नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री एवं नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील कोइराला का सोमवार देर रात निमोनिया के कारण निधन हो गया. वह 79 वर्ष के थे. कोइराला का निधन राजधानी काठमांडो के बाहरी इलाके के महाराजगंज स्थित उनके आवास में स्थानीय समयानुसार देर रात करीब 12 बजकर 50 मिनट पर हुआ. कोइराला क्रोनिक ऑब्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिसीज से पीड़ित थे.

नेपाली कांग्रेस के महासचिव प्रकाश मान सिंह ने बताया कि कोइराला फेफड़े के कैंसर का सफल इलाज करवाकर अमेरिका से लौटे थे. उन्हें पिछले साल नेपाल के नए संविधान को लागू करने का श्रेय जाता है, सिंह ने बताया कि कोइराला के पार्थिव शरीर को काठमांडो के सानेपा स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर ले जाया जाएगा ताकि पार्टी कार्यकर्ता और अन्य लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें. 

कोइराला का जन्म भारत के बनारस में हुआ था. 1954 में राजनीति में कदम रखा था. वर्ष 1960 के शाही अधिग्रहण के बाद वह 16 साल तक भारत में राजनीतिक निर्वासन में थे. वर्ष 1973 के विमान अपहरण में संलिप्तता के चलते वह 3 साल तक भारत में भी बंद रहे थे.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -