इंदौर पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड, कलाकारों द्वारा किया गया भव्य स्वागत
इंदौर पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड, कलाकारों द्वारा किया गया भव्य स्वागत
Share:

इंदौर। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड इंदौर पहुंचे, मुख्यमंत्री शिवराज ने स्वागत किया। नेपाल के प्रधानमंत्री के स्वागत में कलाकारों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति, नासिक ढोल भी बजाया गया। इस दौरान शहर में रहने वाले नेपाली समुदाय ने भी प्रधानमंत्री प्रचंड से मुलाकात कर उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री प्रचंड यहां से उज्जैन के लिए रवाना होंगे, जहां बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे जिसके लिए उज्जैन में भी स्वागत की तैयारियां की गई है।

नेपाल राष्ट्र के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड भारत के दौरे पर है, जिसके चलते वह आज मध्यप्रदेश के इंदौर आये है। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उनका हवाई अड्डे पर स्वागत किया गया। इस दौरान प्रदेश कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया, आकाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, समेत कई भाजपा नेता और कलेक्टर, कमिश्नर भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के स्वागत में सांस्कृतिक परिदृश्य का प्रदर्शन करते हुए निमाड का गणगौर और आदिवासी संस्कृति का भगोरिया नृत्य किया गया। इसके साथ ही नासिक ढोल द्वारा भी भव्य प्रस्तुति दी गई। इसके बाद नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन हेतु उज्जैन जाएंगे।

सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ MP में होगी मैराथन, मशहूर गीतकार होंगे शामिल

अस्पताल से जा रही नाबालिग के पीछे पड़ा कांग्रेस नेता नौशाद खान, हुआ गिरफ्तार

नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार हुए कांग्रेस नेता नौशाद तो बोली BJP- 'क्या इसी प्रकार से नारी का सम्मान किया जाएगा?'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -