'ना बिग बॉस और ना KBC', ये है सबसे लंबे समय तक चला भारतीय TV सीरियल
'ना बिग बॉस और ना KBC', ये है सबसे लंबे समय तक चला भारतीय TV सीरियल
Share:

टीवी के चर्चित कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', 'बिग बॉस' और 'कौन बनेगा करोड़पति' जैसे शोज भारतीय दर्शकों की पहली पसंद हैं। एक ओर बहुत मशहूर हो चुके रियलिटी टीवी शोज हैं तो वहीं दूसरी ओर ये 'रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे धारावाहिक भी हैं जो कई वर्षों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे अधिक समय तक चला हिंदी टीवी शो कौन सा है तथा इसके अभी तक कुल कितने एपिसोड प्रसारित किए जा चुके हैं?

वही आपको जानकर थोड़ी हैरानी होगी कि जिन मशहूर टेलीविज़न शोज का नाम आप सोच रहे हैं, उनमें से कोई भी इस लिस्ट को टॉप नहीं कर पाया है। एक समय था जब टेलीविज़न शोज के लिए यह लिमिट रखी जाती थी कि कम से कम 1000 एपिसोड उन्हें पूरे करने होंगे, मगर आज कल कई बार टेलीविज़न शोज कुछ सौ एपिसोड में ही बंद हो जाते हैं। कई बार तो इतने एपिसोड भी पूरे कर पाना शोज के लिए मुश्किल हो जाता है। मगर  जिस शो को सबसे लंबे समय तक चले भारतीय टेलीविज़न शो का खिताब मिला है उसने 100-200 नहीं बल्कि 16000 एपिसोड पूरे किए हैं।

जर्मन एनिमेटेड सीरीज Sandmännchen को 22000 एपिसोड के साथ आज तक का सबसे लंबे समय तक चला टेलीविज़न शो है। मगर बात जब भारतीय टेलीविज़न शोज की आती है तो वर्ष 1967 में आरम्भ किया गया दूरदर्शन का 'कृषि दर्शन' शो आज तक का सबसे लंबे समय तक चला भारतीय टीवी शो है। लगभग 56 वर्ष तक चले इस टेलीविज़न शो ने 16700 एपिसोड पूरे किए और इसने Guiding Light (15,762 एपिसोड) एवं General Hospital (15,081 एपिसोड) जैसे अमेरिकन टेलीविज़न शोज को मात दी है।

फुकरा इंसान ने सरेआम जिया शंकर को किया Kiss, फटी रह गई मनीषा रानी की आंखे

'खतरों के खिलाड़ी 13' के बाद इस मशहूर रियलिटी शो में नजर आएंगी 'गुम है...' की पाखी

ग्रीन कलर के ऑउटफिट में शहनाज गिल ने गिराई बिजलियाँ, फैंस कर रहे सादगी की तारीफ

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -