style="text-align: justify;">बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता ऋषि कपूर जब से ट्विटर पर आए हैं उनके ट्वीटस चर्चा का विषय बने रहते हैं, हाल ही में ऋषि कपूर ने दो महिलाओं के बीच की बातें शेयर की जिसके बाद वो चर्चा में हैं. दिलचस्प बात तो यह है कि जिन महिलाओं की उन्होंने बात की उनमें से एक उनकी पत्नी नीतू कपूर हैं. ऋषि कपूर ने अपने इस ट्वीट में लिखा है, दो महिलाओं की बातचीत: पहली महिला- तुमने अपना वजन कम किया है न? दूसरी महिला- नहीं यार, बल्कि बढ़ गया है न. दूसरी महिला- तुम्हारा वजन बढ़ गया है न? पहली महिला- नहीं यार, कम हो गया है न.
सचाई को स्वीकार करो न. खबर के मुताबिक अभी ऋषि कपूर को यह ट्वीट किए शायद एक मिनट भी नहीं हुए कि उनकी वाइफ नीतू कपूर ने उन्हें एक एसएमएस भेजा. उन्होंने इस एसएमएस में लिखा, आप मुझे ट्विटर पर टारगेट कर रहे हैं. भगवान के लिए आप समझिए कि यह सिर्फ एक साधारण बातचीत थी. ऋषि कपूर को नीतू जी का यह एसएमएस बड़ा ही क्यूट लगा. वैसे, वह बातचीत नीतू जी और उनकी एक सहेली के बीच हुई थी, जिसे ऋषि कपूर ने झट से ट्वीट कर दिया. आपको बतादे की पिछले दिनों वे बीफ को लेकर बयान देकर विवादों में घिर गए थे.