PM मोदी के बयान पर बोले NCP नेता- 'सभी भारतीयों को फ्री में वैक्सीन देनी चाहिए'
PM मोदी के बयान पर बोले NCP नेता- 'सभी भारतीयों को फ्री में वैक्सीन देनी चाहिए'
Share:

कोरोना वायरस वैक्सीन के आने में अब कुछ ही समय शेष है। ऐसे में लोग इसके लिए उम्मीद लगाए बैठे हुए हैं। अब वैक्सीन को लेकर बीते शुक्रवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी के बयान पर एनसीपी ने ऐतराज जताया है। जी दरअसल इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, 'वैक्सीन को लेकर जैसे ही वैज्ञानिकों की तरफ से हरी झंडी मिलेगी, टीकाकरण का काम शुरू कर दिया जाएगा।' इसके अलावा पीएम मोदी ने यह भी कहा कि, 'वैक्सीन के आने के बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर इसकी कीमत तय करेंगे।'

अब पीएम मोदी के इसी बयान पर एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि, 'सरकार को सभी भारतीयों को फ्री में वैक्सीन देनी चाहिए।' जी दरअसल नवाब मलिक ने आज यानी शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई और उसमें कहा कि केंद्र व राज्य सरकारें मिलकर कोरोना वायरस वैक्सीन की कीमत तय करेंगी, यह कैसे हो सकता है? बिहार में उनकी पार्टी वादा करती है कि सभी को फ्री में वैक्सीन देंगे और अब कीमत की बात कर रहे हैं। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि हर भारतीय को फ्री में कोरोना वायरस की वैक्सीन दी जाए।'

वहीं सर्वदलीय बैठक के बाद अधीर रंजन चौधरी ने यह भी कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि जैसे ही वैक्सीन आएगी, सबसे पहले उन लोगों को दी जाएगी, जिन्हें सबसे ज्यादा जरूरत है। लेकिन, ये तय कौन करेगा कि किसे वैक्सीन की सबसे ज्यादा जरूरत है। जो लोग कोरोना के खिलाफ फ्रंटलाइन वर्कर नहीं हैं या फिर जो देश की गरीब जनता है, उनके टीकाकरण को लेकर पीएम मोदी के पास कोई ठोस योजना नहीं है।' वैसे आप जानते ही होंगे बीते दिनों बैठक में पीएम मोदी ने कहा था कि, 'वैक्सीन आने के बाद सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर और ऐसे बुजुर्ग लोगों को दी जाएगी, जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं।'

केजीएफ स्टार यश ने शानदार तरीके से मनाया बेटी आयरा का बर्थडे, देंखे ये तस्वीरें

आईएमसी ने इंदौर में 3 और अवैध ढांचों को किया ध्वस्त

किसान आंदोलन: बॉलीवुड पर भड़का यह पंजाबी एक्टर, कहा- 'चुप्पी तकलीफदेह है'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -