क्रिकेट को अलविदा कह राजनेता बना यह क्रिकेटर
क्रिकेट को अलविदा कह राजनेता बना यह क्रिकेटर
Share:

नवजोत सिंह सिद्धू एक पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है उनका जन्म 20 अक्टूबर 1963 पटियाला, पंजाब में हुआ था. वे भारतीय क्रिकेट टीम में एक बल्लेबाज़ थे और अमृतसर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद भी रह चुके है. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में काम किया फिर उन्होंने राजनीति में अपना कदम रखा. उन्होंने छोटे परदे पर कपिल शर्मा के साथ 'कॉमेडी नाइट् विथ कपिल' मे जज की भूमिका निभाई थी और बिग बॉस जैसे टीवी शो में भी काम किया है 


1983 से 1999 तक वे भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल रहे. खेल से संन्यास के बाद उन्होंने राजनीति में अपना हाथ आज़माया और वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. 2004 में वे अमृतसर की लोकसभा सीट से भाजपा सांसद चुने गये। उनकी पत्नी का नाम नवजोत है और वे पेशे से चिकित्सक हैं.

 

नवजोत सिंह सिद्धू पर एक व्यक्ति की गैर इरादतन हत्या का आरोप लगा व मुकदमा चला और कोर्ट ने उन्हें तीन वर्ष की सजा सुनायी थी, जिसके बाद उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से स्तीफा दे दिया था और उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की थी, उच्च न्यायालय द्वारा निचली अदालत की सजा पर रोक लगाने के बाद  उन्होंने फिर से उसी सीट से चुनाव लड़ा और मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी सुरिन्दर सिंगला को भारी अन्तर से हराया।

नवजोत सिंह सिद्धू ने 1983 से लेकर 1999 तक क्रिकेट खेला। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने पहला मैच वेस्ट इंडीज़ के विरुद्ध खेला जिसमें वे सिर्फ़ 19 ही रन बना पाये। उन्होंने अपना पहला शतक पकिस्तान के खिलाफ 1989 में लगाया था, इसके अलावा वे 1987 के विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम का भी हिस्सा रहे। उन्होंने तब पाँच में से चार मैच खेले और हर मैच में अर्धशतक लगाए।  

खबरें और भी 

आॅस्ट्रेलिया एंटी डोपिंग एथोरिटी के नोटिस से नाराज हुए उसेन बोल्ट

क्रिकेट जगत में ऐसा नाम जिसने एक पारी में लिए 10 विकेट

डेनमार्क ओपन टूर्नामेंट में साइना और सिंधु संभालेंगी भारत की कमान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -