होंठो के ऊपरी बालो को हटाने के प्राकृतिक तरीके
होंठो के ऊपरी बालो को हटाने के प्राकृतिक तरीके
Share:

अपने होंठो के ऊपरी बालो को हटाने के लिए लडकिया पार्लर का सहारा लेती है लेकिन इसे कुछ नेचुरल तरीको से भी हटाया जा सकता है आइए हम आपको वो प्राकृतिक तरीके बताते है

1 - यदि आप होठों के ऊपर के बालों को निकलवाना चाहती हैं तो आप हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करे | स्मिदेन (smidgen) क्रीम को उस स्थान पर लगाएं जहां पर बाल हैं और कुछ देर बाद इसे रुई से हटा दें | आपको थोड़ी जलन होगी इसलिये उसमें थोड़ी हल्दी का पेस्ट लगाएं जिससे जलन ठीक हो जाएगी |

2 - सोने से पहले शहद (honey) और हल्दी पावडर (turmeric) को मिलाकर उसे वहां पर लगाएं जहां पर बाल उग रहें हैं | इससे वहां पर बाल उगना कम हो जायेंगे |

3 - बीट रुट (beet root) या गाजर (carrot) का जूस ताजे दूध के साथ मिलाकर इसका पैक बना लें और इससे अपने ऊपरी होठों पर मालिश करें | लगभग दस मिनट बाद इसे ठन्डे पानी से धोकर साफ़ कर लें | ऐसा करने से बालों के उगने के गति धीमी हो जाएगी और कुछ महीनों में ख़त्म हो जाएगी | इसके साथ कुछ सावधानियाँ भी अपनानी पड़ेंगी।

सावधानियाँ : 1. थ्रेडिंग हमेशा अनुभवी ब्यूटीशियन से ही करवाएं .

2. बालों को निकलने के लिए केमिकल युक्त हेयर ब्लीच का इस्तेमाल बिलकुल न करें |

3. हमेशा प्राकृतिक उत्पादों का ही प्रयोग करें.

चेहरे के अनुसार पहने झुमके

जानिए कैसे विटामिन्स हमारी स्किन का रखते है ख्याल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -