PM मोदी ने की कोरोना वायरस से बचने के लिए बैठक
PM मोदी ने की कोरोना वायरस से बचने के लिए बैठक
Share:

चीन के साथ दुनिया के दूसरे हिस्सों तक कोरोना वायरस की पहुंच लगातार बढ़ रही है। इसके साथ अभी तक भारत में कोरोना वायरस के ज्यादा मामले सामने नहीं आए हैं, परन्तु दिल्ली, नोएडा और आगरा से कोरोना वायरस के लक्षण को लेकर कई लोगों की जांच की जा रही है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना वायरस को लेकर बड़ी बैठक की। इसके साथ ही मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा, 'कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर तैयारियों की व्यापक समीक्षा की। इसके साथ ही कई मंत्रालय और राज्य इश मामले पर एक साथ काम कर रहे हैं। वहीं भारत आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग हो रही है और चिकित्सा सुविधाएं भी दी जा रही हैं।' इसके साथ ही अपने इस ट्वीट में पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। हमें इससे लड़ने के लिए एक साथ काम करना होगा, कुछ अहम कदम सभी को उठाने होंगे जिससे सावधानी बरती जाए।

पीएम मोदी ने दिए सुझाव...

- आपने हाथों का बार-बार धोएं
- एक दूसरे से दूरी बनाए रखें
- आपने आंख-नाक-मुंह को छुने से बचें।
- खांसते और छींकते समय अपने मुंह और नाक को अपने हाथों या टिशू से ढंके
- आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ हो, तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें
- कोरोना वायरस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत रहें और अपने डॉक्टर की सलाह का पालन करें।

आगरा में 6 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया गया है कि कोरोना वायरस आगरा तक पहुंच गया है। वहां 6 लोगों की जांच जारी है। इसके साथ ही सैंपल टेस्ट में उनको वायरल पाया गया है। ये सभी 6 दिल्ली वाले मरीज के संपर्क में आए थे। फिलहाल सबको अलग रखा गया है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक मयूर विहार में रहने वाला सख्श आगरा में उनसे मिलने गया था। इसके साथ ही सभी छह लोगों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी के नमूनों को जांच के लिए नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) को भेज दिया हैं।

दिल्ली हिंसा पीड़ितों को 'आप' सरकार देगी मुआवज़ा, केजरीवाल फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दाखिल

बेटा गोलीबाज तो बाप ड्रग तस्कर, दिल्ली पुलिस ने खंगाली 'शाहरुख़' की कुंडली

सीएम योगी ने नोएडा को दी करोड़ों की सौगात, कहा- इससे लाखों युवाओं को मिलेगा रोज़गार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -