छछानपैरी हत्याकांड में संदेही का नार्को टेस्ट हो सकता है
छछानपैरी हत्याकांड में संदेही का नार्को टेस्ट हो सकता है
Share:

रायपुर: चर्चित छछानपैरी हत्याकांड में अब एक नया मामला सामने आया है. इस हत्याकांड के मामले को सुलझाने के लिए पुलिस संदेही नरेंद्र डहरिया का नार्को टेस्ट करना चाहती है. नार्को टेस्ट के लिए नरेंद्र डहरिया ने पुलिस के सामने एक शर्त रख दी है.

नरेंद्र ने पुलिस से कहा है कि उसके नार्को टेस्ट के साथ उसके ससुराल के लोगों का भी नार्को टेस्ट कराया जाए.हालांकि इस बाद की कम ही उम्मीद बनती दिख रही है की नरेंद्र के ससुराल वालों का नार्को टेस्ट कर वाया जाए.  

बता दे कि ये मामला मुजगहन थानाक्षेत्र के छछानपैरी गांव का है. ये मामला जून 2016 में सामने आया था. इस मामले में अब तक शिव डहरिया की मां गोदावरी देवी की हत्या और पिता आसाराम पर जानलेवा हमला करने वालों का अब तक पता नहीं चल सका है. शिव डहरिया कांग्रेस के पूर्व विधायक है . इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस कि टीम ने गांव में करीबन एक महीने तक छान बिन कि है. इस छन बिन में कोई खास सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. पुलिस को शिव के भाई नरेंद्र डहरिया पर हत्या का संदेह है. इस पुरे मामले में नरेंद्र का कहना है कि उसे फसाया जा रहा है. 

यह युवक करता था महिलाओं से ठगी चढ़ा पुलिस के हत्थे

गिरिराज सिंह का सवाल, कठुआ पर मोमबत्ती वाले मदरसे पर खामोश क्यों

मानहानि मामले में अकेले पड़े कुमार विश्वास

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -