बशीर खां चढ़ाते है मदन मोहन को 56 भोग, करते है गोवर्धन की परिक्रमा भी
बशीर खां चढ़ाते है मदन मोहन को 56 भोग, करते है गोवर्धन की परिक्रमा भी
Share:

करौली : इसी भारत देश में कोई धर्म के नाम पर तवलाव उठा लेता है तो किसी को भारत माता की जय बोलने में शर्मिंदगी होती है, पर एक परिवार ऐसा भी है, जिसका धर्म तो इस्लाम है, लेकिन मदन मोहन की भक्ति में सर्वस्व समर्पित कर दिया है। राजस्थान के करौली शहर में बशीर खां सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल कायम कर रहे है।

मूल रुप से मध्यप्रदेश के श्योरपुर जिले के बशीर खां व उनके परिवार की मदन मोहन के प्रति अपार श्रद्धा है। पत्नी, बेटे-बेटी, बहु, पोते-पोतियां सभी मदन मोहन को मानते है। उनका पूरा परिवार नियमित रुप से करौली जाता रहता है। वहां वो मदनमोहन के मंदिर में छप्पन भोग लगाते है।

ऐसा नहीं है कि वो मदन मोहन की भक्ति के कारण नमाज नहीं पढ़ते, वो नमाज भी उतनी ही श्रद्धा से अदा करते है। आराध्यदेव मदनमोहनजी के दरबार में मुस्लिम भक्त बशीर खां की आस्था का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वे करीब 20 बार श्योरपुर से कैलादेवी की पदयात्रा कर चुके हैं। चार बार गोवर्धनजी की परिक्रमा भी लगाई है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -