गवाह बना था, इसलिये कर दी आशाराम की हत्या

नई दिल्ली :  यहां एक बीजेपी कार्यकर्ता आशाराम की गोली मारकर इसलिये हत्या कर दी गई क्योंकि वह किसी मामले में गवाह बना हुआ था। परिवार को शंका है कि आरोपियों ने गवाह बनने के लिये ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की तह में जाने का प्रयास कर रही है।

पुलिस ने बताया कि अमनविहार क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ता अशाराम और उसका परिवार रहता है। घर में ही बीजेपी कार्यकर्ता अपना आॅफिस संचालित करता था। बताया गया है कि आशाराम जैसे ही अपने कार्यालय में जाने के लिये नीचे उतरा, वैसे ही पहले से घात लगाये बदमाशों ने उसे गोली मार दी।

गोली आशाराम के सीने में जाकर लगी थी और इसके चलते वे मौके पर ही लुढ़क गये। राह गुजरते लोगों ने घटना की जानकारी आशाराम के परिजनों को दी थी, लेकिन जब वे अस्पताल ले जाते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि किसी परिचित की हत्या के मामले में आशाराम गवाह बना हुआ था, संभवतः इसके चलते ही उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है।

मीनी विवाद में दो पक्षों में टकराव, एक की हत्या

न्यूज ट्रैक वीडियो

Most Popular

- Sponsored Advert -