फ्लोरिडा. एक अभागी माँ अपनी मरी हुई बच्ची के साथ तकरीबन छह घंटे तक रही. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला फ्लोरिडा का है. जहां पर इस महिला का नाम नताली (29) है. नताली ने फेसबुक पर एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर पोस्ट कर लिखा है की अक्सर ही लोग अपने बच्चो की परवरिश करते हुए इतने परेशान व हैरान हो जाते है की उनसे दूर भागने की सोचते है. व ऐसे लोग मेरी यह स्टोरी पड़े. इसमें नताली अपनी बच्ची जो की मर चुकी है उसकी डेड बॉडी को सीने से लगाए हुए है. तथा इस दौरान नताली ने अपनी मृत बच्ची को नहलाया, उसकी कंघी की उसे किस किया.
और बहुत सा प्यार व दुलार किया नताली ने आगे लिखा है की मेरी स्वीट सी प्यारी बच्ची अब नही रही है, वह मेरे साथ लेटे हुए है, वह अब मुझे लात नही मार पाएगी न ही मुस्करा पाएगी, व जब नताली से डॉक्टर ने आकर बोला की उनकी बच्ची नही रही तो नताली एकदम से स्तब्ध हो गई. नताली ने बताया की मेने अपनी मृत बच्ची के साथ छह घंटे बिताये. व नताली की यह तस्वीर सोशलमीडिया साइट्स पर वायरल होकर काफी देखी जा रही है जिसमे नताली अपनी इस बच्ची की डेड बॉडी को अपने सीने से लगाए हुए है.