जून में इन 10 इन्फ्लुएंसर्स की चमकी किस्मत, पहले पायदान पर इस स्टार ने बाजी
जून में इन 10 इन्फ्लुएंसर्स की चमकी किस्मत, पहले पायदान पर इस स्टार ने बाजी
Share:

बीते कुछ वक़्त में जहां सोशल मीडिया का बूम देखने को मिला है तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स भी रफ़्तार से आगे बढ़े हैं। आज के समय में अलग-अलग प्रकार के इन्फ्लुएंसर्स मौजूद हैं, कोई टेक पर नॉलेज देता है तो कोई कॉमेडी से हंसाता है तो कोई डांस से मनोरंजन करता है। इन्फ्लुएंसर्स के इन कंटेंट्स को सोशल मीडिया उपयोगकर्ता पसंद करते हैं। ऐसे में जून में कौनसे 10 इन्फ्लुएंसर्स को दर्शकों ने सबसे अधिक प्यार दिया, इसकी लिस्ट ऑरमैक्स ने जारी है। ऑरमैक्स ने जून 2023 के टॉप 10 पॉपुलर इंडियन इन्फ्लुएंसर्स की सूची जारी की है।

ऑरमैक्स ने पिछले दिन जून 2023 के मोस्ट पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की सूची जारी की है। इस सूची में मई के अनुसार, कुछ परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। इस सूची में जहां पहले नंबर पर कैरीमिनाटी हैं, तो 10वें नंबर पर प्राजक्ता कोली है। 
देखें पूरी सूची:-
1. कैरीमिनाटी 
2. भुवन बाम 
3. आशीष चंचलानी 
4. संदीप माहेश्वरी 
5. जन्नत जुबैर रहमानी 
6. मिस्टर बीस्ट 
7. टेक्निकल गुरुजी 
8. तन्मय भट्ट 
9. ध्रुव राठी 
10. प्राजक्ता कोली

बता दें कि जून की टॉप 10 रैंकिंग में जहां एक तरफ पहले पायदान का नाम बदला है तो दूसरी तरफ कुछ नए नाम भी जुड़े हैं। बात मई की रैंकिंग की करें तो इस सूची में पहले नंबर पर भुवन बाम थे, जो जून में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। वहीं मई में कैरीमिनाटी पहले नंबर पर हैं, जो मई में दूसरे नंबर पर थे। 

नीचे देखें मई की टॉप 10 लिस्ट:-
1. भुवन बाम
2. कैरीमिनाटी 
3. आशीष चंचलानी
4. मिस्टर बीस्ट
5. संदीप माहेश्वरी 
6. हर्ष बेनिवाल
7. जन्नत जुबैर रहमानी
8. टेक्निकल गुरुजी
9. फ्लाइंग बीस्ट
10. राउंड टू हेल

शादी के बाद सुनील शेट्टी ने दामाद के एल राहुल को दी थी ये वॉर्निंग

जब सरेआम महिला ने कर डाली शाहरुख खान के सामने उनकी बेइज्जती, एक्टर बोले- 'मेरी आंखों में आंसू...'

आलिया ने बीच सड़क से हाथ में ली फोटोग्राफर की चप्पल, देखकर हर कोई रह गया हैरान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -