6 दिन में ग्वालियर-चंबल में दुगने से भी ज्यादा हुए कोरोना के मामले
6 दिन में ग्वालियर-चंबल में दुगने से भी ज्यादा हुए कोरोना के मामले
Share:

ग्वालियर-चंबल में कोरोना विस्फोट की स्थिति बनी हुई है. यहां पर छह दिन के अंदर पॉजिटिव की संख्या बढ़कर दोगुनी हो गई है. वहीं, 15 मई को पूरे अंचल में मरीजों की संख्या 92 थी, जो 20 मई को 203 पर पहुंच गई है. जो की चिंताजनक स्थिति है. सबसे ज्यादा खराब स्थिति भिंड की है. भिंड में छह दिन के अंदर साढ़े तीन गुना मरीज बढ़े हैं, जबकि ग्वालियर-मुरैना में दो गुना से ज्यादा संख्या बढ़ी है.

दरअसल, 24 घंटे के अंदर ग्वालियर-चंबल संभाग में 31 मरीज और सामने आए हैं. अकेले मुरैना में 20 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमें मंगलवार की देर रात 6 और बुधवार को 14 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें आगरा में भर्ती कैंसर पॉजिटिव के 12 परिजन शामिल हैं.

वहीं, ग्वालियर में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे है. शहर में पांच, भिंड में 4, शिवपुरी और दतिया के भांडेर में एक-एक संक्रमित मरीज मिला है. रिपोर्ट में पॉजिटिव मिले अधिकतर हॉटस्पॉट शहरों से आए हैं. अब तक 203 में से 56 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और डबरा एक मरीज की मौत हो चुकी है.

केरला ब्लास्टर्स से जल्द ही अलग हो सकता है यह खिलाड़ी

बाल्ड लुक में नजर आए रितेश देशमुख

उत्तर प्रदेश में प्रारंभ हुआ स्टार्टअप फंड, सीएम योगी ने सौपी पहली किश्त

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -