कोरोना: राजधानी दिल्ली में हाहाकार, कंटेनमेंट जोन की संख्या 100 के पार
कोरोना: राजधानी दिल्ली में हाहाकार, कंटेनमेंट जोन की संख्या 100 के पार
Share:

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है, यहां हर दिन कोरोना वायरस के नए मामलों की पुष्टि में इजाफा हो रहा है, इसके साथ ही दिल्ली में एक बार फिर कंटेनमेंट जोन की तादाद बढ़ने लगी है। दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के साथ यहां कंटेनमेंट जोन की तादाद में भी इजाफा हुआ है, अब दिल्ली में कोरोना कंटेंटमेंट जोन की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। 

देश की राजधानी दिल्ली में अब कुल 102 इलाके कंटेंटमेंट जोन की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कई इलाकों को डी-कंटेनमेंट जोन भी घोषित किया जा चुका है। दिल्ली में डी-कंटेनमेंट जोन की तादाद अब तक 50 हो चुकी है। वही नॉर्थ दिल्ली में सबसे अधिक 21 कंटेंटमेंट जोन है। बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद में तेजी से वृद्धि हो रही है, यहां अब तक संक्रमितों की संख्या 17,386 पहुंच चुकी है, जिसमें से 9,142 एक्टिव केस हैं। जबकि खतरनाक वायरस से ठीक हो कर घर लौटने वालों की तादाद 7,846 है। वहीं इस वायरस से अब तक 398 लोगों की मौत हो चुकी है।

अगर बीते 24 घंटे की बात करें तो दिल्ली में मृतकों की सूची में 82 नाम शामिल हुए हैं इसमें से 69 ऐसे मामले हैं जिन्हें बहुत देरी से लिस्ट में जोड़ा गया। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आंकड़े बताते हुए शुक्रवार को 13 लोगों की मौत की पुष्टि की, वहीं 34 दिन में बाकी 69 लोगों की मौत हुई है।

24 घंटे में 250 से अधिक मौतें, अब तक 1,73,763 लोग हुए संक्रमित

असम : अब तक 1000 से ​अधिक लोग हुए कोरोना संक्रमित, एक ही दिन में मिले सर्वाधिक मरीज

जिस राज्य में कोरोना का हर मरीज हुआ ठीक, अब वहां पर संक्रमित लोगों की संख्या 314 पहुंची

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -