पति और ससुरालवालों संग घूमने निकली रीवा की राजकुमारी, शेयर की तस्वीरें
पति और ससुरालवालों संग घूमने निकली रीवा की राजकुमारी, शेयर की तस्वीरें
Share:

टीवी के बहुत ही शानदार शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह बीते साल शादी के बंधन में बंध चुकीं हैं और शादी के दौरान की उनकी कई फोटोज सामने आईं थीं जो लोगों के दिलों को अपने नाम कर गया है. आप देख सकते हैं अब एक्ट्रेस फैमिली के साथ वेकेशन एंजॉय करने के लिए निकल चुकीं हैं. वह सिक्किम गई हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत फोटोज शेयर कर अपने फैंस को सब कुछ बताया है. उन्होंने अपने फैंस के लिए फोटोज शेयर कर लिखा है If there is something wrong with the world then there is something wrong with you. If there is love in your heart , the world will be loving too. If the world is selfish it’s because we all have become selfish. You bring love in your heart... there will be love in the world. The wrongs will slowly turn to rights. Blame games are never ending. Fault findings are never ending. BE THE CHANGE. BELEIVE AND DONT GIVE UP ON LOVE. YOU ARE THE WORLD.#universallove #peace #humanity #selfless

इसमें वह काफी दिलकश दिखाई दे रहीं हैं जो आप देख सकते हैं. आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने फैमिली संग फोटो शेयर की है और इसमें उनके हसबेंड के अलावा सास-ससुर भी दिखाई दे रहे हैं. एक फोटो में मोहिना ने कैप्शन में लिखा- 'वसुधैव कुटुम्बकं.' इसमें उनका पूरा परिवार दिख रहा है. एक तस्वीर में मोहिना ने पति संग एक अन्य तस्वीर शेयर की और इस तस्वीर में पीछे भगवान शिव की मूर्ती नजर आ रही है जो आप देख सकते हैं.

वहीं मोहिना ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है- ''भगवान शिव की तीसरी आंख का मतलब है कि किसी समस्या को एक सकारात्मक नजरिए से देखना और अंत में एक असंभव समाधान पा जाना.'' अपनी शादी में दुल्हन बनीं मोहिना कुमारी सिंह बहुत खूबसूरत नजर आईं थीं और इस समय वह अपने पति संग घूमने निकली हैं.

टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना स्कूल ड्रेस में लगी बच्ची, इस एक्ट्रेस ने लिखा-जी नहीं भरा...

JNUAttack: सुशांत सिंह ने मारपीट करने वालों को बताया आतंकवादी, मुंह छुपाने पर जमकर की आलोचना

BB13 : शहनाज़ ने बदल दिया पूरी तरफ गेम, हो गयी सिद्धार्थ के विरुद्ध

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -