कांग्रेस की लाशों पर राजनीति करना की फितरत है: चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग
कांग्रेस की लाशों पर राजनीति करना की फितरत है: चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग
Share:

भोपाल: प्रदेश में कोरोना का कहर अब कम होने लगा है और इस बीच मंत्री खुलकर अपनी-अपनी राय रखते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने एक बार फिर से ऐसा बयान दे दिया है जिससे वह चर्चाओं में आ गए हैं। जी दरअसल उन्होंने अपने बयान के माध्यम से कांग्रेस पर तंज कसा है और इसी के साथ मध्यप्रदेश के कई मुद्दों को लेकर बयान दिया है।

उन्होंने सबसे पहले कांग्रेस पर की टिप्पणी करते हुए कहा कि, ''कांग्रेस किस बात पर एफआईआर की बात कर रहे है, देश के मान- सम्मान घटा रहे हो इसलिए, कांग्रेस की लाशों पर राजनीति करना की फितरत है, 2 महीने कोरोना काल में कांग्रेसी दिखे नहीं और अब जब कोरोना कम हो रहा है तब जनता को भड़का रहे है।'' वहीँ बीते कल ही दिए एक बयान में उन्होंने कहा था कि, ''कांग्रेस आपदा में राजनीति करने का अवसर ढूंढ रही है, कांग्रेस का बस दंगे कराना, लाशों पर राजनीति करने का काम है, कांग्रेस की ज़मीन पूरी तरह से खिसक गई है, जब सेवा करने का मौका मिला यह राजनीति कर रहे हैं।''

आप सभी को हम यह भी बता दें कि कोविड काल में बीते सोमवार से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों की पूर्ति नहीं होने के चलते हड़ताल शुरू कर दी है। सभी कर्मचारियों ने यह मांग की है कि सभी अस्थाई कर्मचारियों को संविदा में विलय किया जाए। ऐसे में इस हड़ताल पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, ''महामारी के कष्ट भरे समय में हड़ताल न करें, बातचीत कर समस्या को हल कर सकते है।''

MP: वैक्सीनेशन समेत कांग्रेस को लेकर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया यह बयान

इंडियन ग्रुप ने कुवैत से भारत भेजी ऑक्सीजन, मंगलुरु बंदरगाह पहुंचा नेवी का जहाज

निफ्टी 50 इंडेक्स की कमाई काफी हद तक बनी रह सकती है: रिपोर्ट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -