शादी से पहले ही जलकर खाक हुए लाखों रुपए, जानिए पूरा मामला
शादी से पहले ही जलकर खाक हुए लाखों रुपए, जानिए पूरा मामला
Share:

भोपाल: सिलावटपुरा की तंग गली में बने चार मंजिला मकान में बीते बुधवार दोपहर आग लगने से दहशत मच गई.यह हादसा ग्राउंड फ्लोर के कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का माना जा रहा हैं. जिसने कुछ ही देर में पूरे मकान को चपेट में ले लिया.दो महीने पश्चात् घर में शादी है, जिसकी खरीदारी के लिए जमा रखे सात लाख रुपए भी जलकर खाक हो चुके हैं. इस हादसे में पहली मंजिल पर पालतू कुत्ता फंस गया था. जिसे हनुमानगंज थाने के पुलिसकर्मियों ने बचा लिया.परिवार का आरोप है कि फायर ब्रिगेड 45 मिनट के पश्चात् पहुंची.तब तक आग से पूरा मकान जलकर खाक हो चुका था.वही आग की तेज लपटों से पड़ोस के दूसरे मकानों को भी क्षति पहुंची.

गौरतलब है कि पुराने शहर की तंग गलियों में आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं, परन्तु अब तक कोई समाधान नहीं निकला हैं. जहां यह हादसा हुआ वह मकान 40 वर्षीय जितेंद्र यादव का है वह अपनी यहां पत्नी, बहन जयमाला, भाई भारत और दो भांजियों के साथ रहते हैं.जितेंद्र ने बताया कि वह इन दिनों सीएम हाउस में प्राइवेट सुरक्षा गार्ड हैं.हादसे के समय वह दफ्तर में थे।वही दसवीं की छात्रा वैष्णवी यादव ने कहा कि करीब डेढ़ बजे आग लगी थी.पहली मंजिल के कमरे में, मैं अपनी मौसेरी बहन कृतिका के साथ खाना खा रही थी.वही अचानक चट-चट की आवाज सुनकर ग्राउंड फ्लोर पर आई तो देखा कि तार जल रहे थे और धुआं पूरे घर में फ़ैल चुका था.मैने कृतिका का हाथ पकड़ा और डरकर हम दोनों छत पर भागे फिर पड़ोसी की छत पर जाकर सीढ़ियों से नीचे उतरे गए, हमने दौड़कर मामा भारत यादव को बुलाया.वही आग को बुझाने के लिए सभी ने टंकियों से पानी निकालकर फेंकना शुरू कर दिया. 

इस हादसे में फायर ब्रिगेड की टीम 45 मिनट बाद आई.तब तक हनुमानगंज थाने से कुछ पुलिसकर्मी आ चुके थे.उसी समय छोटी मौसी जयमाला चीखने लगी, क्योंकि एक पेटी में सात लाख रुपए रखे थे.वो भी जल गए, हमारा डॉगी बंकू भी पहली मंजिल पर बंधा था.आग की परवाह किए बगैर पुलिसकर्मी पहली मंजिल पर गए और बंकू को बचा लाए जितेंद्र ने कहा कि छोटे भाई भारत की शादी 20 अप्रैल को होनी है. मां के निधन के बाद शादी होली के बाद होनी तय की गई थी.इसकी खरीदारी के लिए घर में जमा रखी रकम जलकर खाक हो गई. इस बीच घर के बाहर खड़ी दौलत यादव की बाइक भी जल गई.

भारत से चीन घूमने गए शिक्षकों की वापसी पर लगी रोक

दर्दनाक हादसा: बस और ट्रक में भिड़ंत, 16 लोगों की मौके पर मौत अन्य घायल

निर्भया कांड: दोषी पवन के वकील ने अपनाया नया पैंतरा, बढ़ सकता है फांसी का फैसला

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -