Microsoft भारतीय यूजर्स को दे रहा है Office 365 सर्विस और Azure एक्सेस करने का अधिकार
Microsoft भारतीय यूजर्स को दे रहा है Office 365 सर्विस और Azure एक्सेस करने का अधिकार
Share:

Microsoft यूजर्स के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. माइकोसॉफ्ट ने अब अपने यूजर्स को भारत में तीन लोकल डाटा सेंटर्स से Office 365 सर्विस और Azure एक्सेस करने का अधिकार भी दे दिया है. विश्वभर में Business Preview Services के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने स्काइप का भी विस्तार कर दिया है. अभी हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट की और से एक बयान में कहा कि Office 365 अब भारत में माइक्रोसॉफ्ट के मुम्बई, पुणे और चेन्नई डाटा सेंटर्स में उपलब्ध रहेगा.

माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेट Office 365 के वाइस प्रेसिडेंट, राजेश झा ने बताया कि “ भारत में हमारे तीन नए Data centers जे लॉन्च के साथ, Office 365 भारत के अंदर ही उत्पादन और सहयोग प्रदान करने के लिए पहला विश्वस्तरीय Commercial Cloud Service भी बन गया है. आपको बता दे की कुछ हफ्ते पहले ही Microsoft ने स्थानीय तौर पर भारत के तीन डाटा सेंटर्स में Azure की उपलब्धता पेश की थी. अब यही काम Microsoft ऑफिस 365 के साथ कर रहा है. गौरतलब है की पिछले हफ्ते ही माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी बिजनेस सर्विसेज के लिए स्काइप की उपलब्धता का भी विस्तार किया था.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -