Mi NoteBook 14 और NoteBook 14 Horizon एडिशन की आज है पहली सेल
Mi NoteBook 14 और NoteBook 14 Horizon एडिशन की आज है पहली सेल
Share:

शाओमी (Xiaomi) के हाल ही में लॉन्च हुए एमआई नोटबुक 14 और नोटबुक 14 Horizon एडिशन की आज (17 जून 2020) भारत में पहली सेल है। ग्राहकों को दोनों लैपटॉप की खरीदारी करने पर बंपर डिस्काउंट के साथ कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा दोनों लेटेस्ट लैपटॉप को नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा। हालांकि, एमआई नोटबुक 14 और नोटबुक 14 Horizon एडिशन की डिलीवरी सरकार द्वारा चुने गए कंटेनमेंट जोन में नहीं होगी।

एमआई नोटबुक 14 और Horizon एडिशन की कीमत
एमआई नोटबुक 14 लैपटॉप 256 जीबी स्टोरेज, 512 जीबी स्टोरेज और 512 जीबी स्टोरेज (Nvidia ग्राफिक कार्ड के साथ) वेरिएंट में मिलेगा, जिनकी कीमत क्रमश: 41,999 रुपये, 44,999 रुपये और 47,999 रुपये है। दूसरी तरफ एमआई नोटबुक Horizon एडिशन के इंटेल कोर आई5 वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये और इंटेल कोर आई7 वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये रखी गई है। वहीं, दोनों लैपटॉप की सेल आज दोपहर 12 बजे से कंपनी की आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर शुरू होगी।

एमआई नोटबुक 14 और Horizon एडिशन मिलने वाले ऑफर्स
ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से दोनों लेटेस्ट लैपटॉप की खरीदारी करने पर 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा इन दोनों लैपटॉप को 9 माह की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ भी खरीदा जा सकेगा।

एमआई नोटबुक 14 Horizon एडिशन की स्पेसिफिकेशन
एमआई नोटबुक Horizon एडिशन में 14 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। साथ ही इस लैपटॉप में 10th जनरेशन का इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस लैपटॉप में स्टीरियो स्पीकर्स मिले हैं। वहीं, यह लैपटॉप विंडो 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

एमआई नोटबुक Horizon एडिशन की बैटरी
कंपनी ने इस लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए दो यूएसबी पोर्ट 3.1, एक यूएसबी पोर्ट 2.0, एक एचडीएमआई पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इसमें 65 वॉट के चार्जर के साथ 46 Watt-hour की बैटरी मिली है। वहीं, इस लैपटॉप का वजन 1.35 किलोग्राम है।

एमआई नोटबुक 14 के फीचर्स
कंपनी ने एमआई नोटबुक 14 लैपटॉप में 14 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। साथ ही इस लैपटॉप में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 10th जनरेशन का इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस लैपटॉप में Nvidia GeForce MX250 ग्राफिक कार्ड का सपोर्ट भी मिला है।

Anker Soundcore Life Note TWS हेडफोन हुए लांच

Apple App Store ने 2019 में 519 बिलियन डॉलर का किया डिजिटल कारोबार

Mi Notebook Pro 15 लैपटॉप की जानिये कीमत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -