सोन बोले भारत में दस अरब डॉलर निवेश की प्रतिबद्धता पूरी होगी
सोन बोले  भारत में दस अरब डॉलर निवेश की प्रतिबद्धता पूरी होगी
Share:

नई दिल्ली : जापान के सॉफ्टबैंक के चेयरमैन व सीईओ मासायोशी सोन ने शुक्रवार को यकीन दिलाया कि वह भारत में 10 अरब डॉलर की अपनी प्रतिबद्धता से भी अधिक निवेश करेगा, क्योंकि उसकी इस देश में नये अवसरों पर निगाह है.भारत में निवेश के श्रेष्ठ अवसर हैं.आपने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की.

उल्लेखनीय है कि एचटी लीडरशिप के सम्मेलन में अपने विचार व्यक्त करते हुए सॉफ्टबैंक के चेयरमैन सोन ने भारत में निवेश के प्रति उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा कि इस देश में नयी टैक्नोलॉजी आने वाली है.आपने कहा कि उनकी कंपनी ने बीते कुछ साल में यहां दो अरब डालर का निवेश पहले ही किया है. साफ्टबैंक ने 2014 में घोषणा की थी कि वह अगले दशक में भारत में 10 अरब डॉलर का निवेश करेगी.

भारत में निवेश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए सोन ने कहा कि मैं अपनी जबान का पक्का हूं हमने बीते कुछ साल में दो अरब डॉलर का निवेश किया है. अभी आठ साल बाकी हैं. हम निवेश की प्रतिबद्धता को लांघ जाएंगे.बता दें कि सॉफ्टबैंक सौर उर्जा उत्पादन व अनेक इंटरनेट आधारित कंपनियों’ में निवेश कर रही है.

PM मोदी ने किया बुलेट रेल का सफर 

जापान से 10 हजार करोड़ में 12 एयरक्राफ्ट...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -