मनु भाकर का बड़ा बयान, कहा- खेलों के लिए यह सही समय नहीं
मनु भाकर का बड़ा बयान, कहा- खेलों के लिए यह सही समय नहीं
Share:

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों की वजह से इस बार के ओलंपिक के आयोजन पर खतरा मंडरा रहा है. 24 जुलाई से 9 अगस्त के बाद ओलंपिक 2020 का आयोजन टोक्यो में किया जाना है. जापान के प्रधानमंत्री ने हालांकि इस बता का भरोसा जताया है कि टूर्नामेंट को सही समय पर कराया जाएगा. इसके आयोजन में कोई परेशानी नहीं आएगी और कोरोना से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. 

जानकारी के लिए हम बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में पदक की प्रबल दावेदार मानी जा रही 18 वर्षीय महिला निशानेबाज मनु भाकर उन चीजों के बारे में नहीं सोच रही हैं जो उसके नियंत्रण से बाहर हैं. भाकर ने कहा, 'ट्रायल्स, प्रतियोगिताएं वर्तमान स्थिति में स्थगित होनी चाहिए क्योंकि अन्य बेहद महत्वपूर्ण चीजें हैं जिन्हें दुनिया से निबटना है.' 

रिपोर्ट्स के अनुसार भाकर से ओलंपिक खेलों के बारे में पूछा गया जिन पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं तो उन्होंने कहा, 'मैं घर में आराम कर रही हूं. वर्तमान स्थिति में मेरी तैयारियां और मानसिकता प्रभावित नहीं हुई हैं. मैं अपना योगा सत्र और मेडिटेशन जारी रखे हुए हूं. इससे मुझे शांतिचित बने रहने में मदद मिलती है. ओलंपिक जब भी होंगे वे अहम होंगे, इसलिए हमें तैयार रहना होगा. मैं योजना के अनुरूप ओलंपिक की तैयारियां कर रही हूं.'

दुनिया भर में कोरोना का साया जिससे हर कोई घवराया

WHO का बड़ा बयान, कहा- 'कोरोना को हराने में केवल लॉकडाउन ही कारगर नहीं'

कोरोना की जाँच करने रूस ने इटली भेजे डॉक्टर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -