व्हाट्सएप पर हुआ इश्क़, फिर बेपनाह मोहब्बत की मिली ऐसी सजा
व्हाट्सएप पर हुआ इश्क़, फिर बेपनाह मोहब्बत की मिली ऐसी सजा
Share:

हरियाणा / रोहतक। सोशल मीडिया के जरिये हुआ प्यार एक युवक के लिए जी का जंजाल बन गया है। उसकी दोस्ती व्हाट्सएप के जरिये एक युवती से हुई। उनमें प्यार हाे गया। बाद में दोनों परिवारों की रजामंदी से उनकी शादी हो गई। लड़की के परिवार की शर्त थी कि युवक को घर जमाई बन कर रहना होगा। इसे उसने मान लिया। युवती अपने प्रेमी से उम्र में सात साल बड़ी है।

कुछ समय तक तो सब कुछ ठीकठाक रहा, लेकिन अब लड़की व उसके परिजनोें ने उसे घर से निकाल दिया। अब वह भटकने को मजबूर है। लड़की ने उस पर दहेज उत्पीड़न का केस भी कर दिया है। बताया जाता है कि युवती रोहतक के एक निजी काॅलेज में प्रोफेसर है। युवक का कहना है कि उसे नहीं पता था कि प्यार करने की ऐसी सजा भुगतनी पड़ेगी। उसने प्यार के लिए घर जमाई भी बनना मंजूर कर लिया। कुछ समय बाद उसे ससुराल में उसे बेइज्जत किया जाने लगा। उसने इसका विरोध किया तो उसे घर से निकाल दिया गया।

पीड़ित युवक का कहना है उसने न तो दहेज मांगा और न ही प्रताड़ित किया,लेकिन उस पर झूठा केस दर्ज करा दिया गया है। इसी मामले में युवक बुधवार को अपने परिजनों के साथ रोहतक में एसपी से मिला और कार्रवाई की मांग की।

बेरहम नानी ने नातिन को बेचा,फिर चला हवस का खेल

दो ऑटोचालक ने किया 21 वर्षीय महिला के साथ उसकी दो...

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -