सीएम ममता बनर्जी ने केन्द्र सरकार को लिया आड़े हाथ, कहा-जब तक मैं जिंदा हूं, एनआरसी और...
सीएम ममता बनर्जी ने केन्द्र सरकार को लिया आड़े हाथ, कहा-जब तक मैं जिंदा हूं, एनआरसी और...
Share:

बीते चार दिनों से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) के खिलाफ बंगाल में हिंसक विरोध-प्रदर्शन जारी है. छह जिलों में दूसरे दिन सोमवार को भी इंटरनेट सेवा बंद रखी गई. इस बीच सोमवार दोपहर राज्य की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी खुद इस कानून के विरोध में सड़क पर उतरीं और जुलूस की अगुआई की. केंद्र सरकार के खिलाफ तल्ख तेवर अख्तियार करते हुए ममता ने सीएए लागू नहीं करने देने का संकल्प दोहराते हुए कहा-'मेरे जीते जी बंगाल में एनआरसी और सीएए लागू नहीं होने दूंगी.'

CAB Delhi Protest: घायल छात्र के पास नही थे अस्पताल का बिल भरने के पैसे, इस मंत्री ने दिखाई उदारता

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ममता के नेतृत्व में जुलूस की शुरुआत महानगर के धर्मतल्ला स्थित भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास से हुई और जेएल नेहरू रोड, चित्तरंजन एवेन्यू होते हुए जोड़ासांको ठाकुरबाड़ी में जाकर संपन्न हुआ. जुलूस में हजारों की संख्या में विभिन्न वर्गो के लोग शामिल हुए.

नागरिकता कानून: अमेरिका बोला- भारत की स्थिति पर करीब से रख रहे नज़र

सभा को संबोधित करते हुए जुलूस की समाप्ति पर ममता ने कहा-'जब तक मैं जिंदा हूं, एनआरसी और सीएए लागू नहीं होने दूंगी. केंद्र को अपनी सरकार बर्खास्त करने की चुनौती देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा-'आपको बर्दाश्त नहीं हो रहा है तो आप मेरी सरकार बर्खास्त कर दें अथवा मुझे सलाखों के पीछे डाल दें लेकिन मैं यह काला कानून कभी लागू नहीं होने दूंगी. जब तक इस कानून को वापस नहीं लिया जाता, तब तक संवैधानिक तरीके से हमारा विरोध जारी रहेगा.'

मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने दिया बयान, कहा-राज्य में नागरिकता संशोधन कानून लागू नहीं...

इसके अलावा ममता ने कहा कि राज्य में हिंसा भड़काने के लिए भाजपा ने कुछ लोगों को रुपये दिए हैं. राज्य में बाहर की कुछ ताकतें मुस्लिम समुदाय का मित्र होने का दिखावा कर रही हैं और वे तोड़फोड़ और आगजनी में शामिल हैं. तृणमूल सुप्रीमो ने कार्यकर्ताओं को सावधान करते हुए कहा कि हिंसा फैलाने वाली ये ताकतें भाजपा के हाथों की कठपुतली हैं. उनके जाल में नहीं फंसें.

संजय राउत ने CAB पर कही शानदार बात, राज्य में लागू होने पर दिया सीधा रिप्लाई

NRC और CAA के विरोध में अखिलेश यादव, लेकिन मुलायम की छोटी बहु ने कर दिया समर्थन

CAB : विरोधप्रदर्शन पर मायावती ने दिया बयान, कहा- केंद्र सरकार को आपातकाल जैसे हालात पैदा...

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -