CAA और NRC के खिलाफ ममता का बड़ा ऐलान, लोगों से की ये अपील
CAA और NRC के खिलाफ ममता का बड़ा ऐलान,  लोगों से की ये अपील
Share:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शुक्रवार को समाज के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ जनआंदोलन खड़ा करें। ममता बनर्जी ने कोलकाता में सभा को संबोधित करते हुए ये बातें कही। सीएम ममता बनर्जी सीएए के खिलाफ लगातार पांचवें दिन सड़क पर उतरीं और इसके विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया।

ममता बनर्जी ने कहा कि, 'हमें राष्ट्रीय नागरिक रजिस्ट्रर (एनआरसी) और CAA के खिलाफ लड़ाई लड़ना होगी। हमें इसके खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन करना है और हम इसमें कामयाब होंगे। बंगाल ने हमेशा प्रदर्शन का नेतृत्व किया है। सरकार ने आधी रात को बिल पास कराया और उन्होंने ऐसा ही महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए भी किया था।' ममता बनर्जी ने कहा कि, 'केंद्र सरकार ने सीएए पर चर्चा करने का भी वक़्त नहीं दिया। यह एक महत्वपूर्ण बिल था और इन लोगों ने इसे मध्यरात्रि में पास करवा दिया। यह लोग लोकसभा में बहुमत का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। यदि CAA इतना अच्छा था तो पीएम मोदी ने इसके पक्ष में मतदान क्यों नहीं किया?'

ममता बनर्जी ने कहा कि, 'प्रधानमंत्री संसद में मौजूद थे, किन्तु फिर भी उन्होंने वोट नहीं किया। इसका मतलब है कि वह इस बिल का समर्थन नहीं कर रहे थे तो इसे वापस लिया जाए। मोदी सरकार इस विधेयक को इसलिए लेकर आयी ताकि प्याज के दाम बढऩे, उद्योग बंद होने और आर्थिक व्यवस्था चौपट होने की खबर को दबाया जा सके।'

केरल के CM ने कर्नाटक CM को किया आग्रह, मीडिया से जुड़ा है मामला

राजस्थान कांग्रेस करेगी CAA और NRC का विरोध, सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने बदली जगह

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा-'झूठ के झाड़' से 'सच के पहाड़' को नहीं छुपाया जा सकता

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -