अपने बच्चो के लिए बनाइये पिज़्ज़ा कोन्स
अपने बच्चो के लिए बनाइये पिज़्ज़ा कोन्स
Share:

आजकल के बच्चे फॉस्ट फूड खाना बहुत पसंद करते है, इसलिए अगर आप अपने बच्चो को खुश करना चाहती है तो उनको घर पर पिज्जा कॉन्स बना कर खिलाये, ये आपके बच्चो को बहुत पसंद आएंगे. जानते हैं इसे बनाने की विधिः-

सामग्री

पिज्जा सॉस - 150 ग्राम,स्वीट कॉर्न - 50 ग्राम,शिमला मिर्च - 50 ग्राम,प्याज - 50 ग्राम,पनीर - 60 ग्राम,नमक - 1/4 छाेटा चम्मच,काली मिर्च - 1/4 छाेटा चम्मच,ब्रेड स्लाइस,पानी,मोज़रैला चीज़

विधिः-

1- पिज़्ज़ा कोन्स बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में 150 ग्राम पिज्जा सॉस, 50 ग्राम स्वीट कॉर्न, 50 ग्राम शिमला मिर्च, 50 ग्राम प्याज, 60 ग्राम पनीर, 1/4 छाेटा चम्मच नमक, 1/4 चम्मच काली मिर्च डाल ले, अब इन्हे अच्छे से मिक्स कर ले.

2- अब ब्रैड स्लाइस को लेकर इसके किनारो को काट लें.  

3- अब इस  ब्रैड स्लाइस  को बीच से भी काट ले और फिर इसके ऊपर बेलन चलाये और इसे पतला कर लें.

4- अब इस स्लाइस पर थोड़ा सा पानी डालकर इसे कोन  के आकार में बना लें. 

5- अब ओवन काे 400°F/200°C पर प्रीहीट करें और तैयार किये कोन को इसमें रख दे, अब इसे 5-7 मिनट के लिए उसमें बेक करें.

6- अब इसे ओवन से निकालकर ठंडा कर ले. 

7- अब इस कोन में पनीर और स्वीट कॉर्न के मिश्रण को भरें. और फिर इसके ऊपर  मोज़रैला चीज़ डालें.

9- अब फिर से इस कोन को ओवन में रखकर  उसी तापमान पर 5 मिनट के लिए बेक करें.

10. अापके पिज्जा कॉन्स तैयार हैं. इसे सर्व करें.

 

घर पर बनाइये टेस्टी टेस्टी पनीर मंचूरियन

घर पर लीजिये मज़ा कढ़ाई पनीर का

चाय के साथ पनीर पॉपकॉर्न का मजा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -