मेक इन इंडिया रक्षा सौदों के लिए हमारी प्राथमिकता हैः पर्रिकर
मेक इन इंडिया रक्षा सौदों के लिए हमारी प्राथमिकता हैः पर्रिकर
Share:

रुड़की : शुक्रवार को आईआईटी रुड़की के तीन दिवसीय टेक्नोलॉजी फेस्टिवल में पहुंचे रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने मेक इन इंडिया कैंपेन को रक्षा संबंधी खरीदी के लिए प्राथमिक बताया, लेकिन उन्होने यह भी कहा कि सैन्य परिचालन संबंधी तैयारियां करना सेना का प्राथमिक दायित्व है। लोग हमें आँखे दिखाए, ये हम बिल्कुल नहीं चाहते।

पहले दिन रक्षा मंत्री मेक इन इंडिया से जुड़े एक डिस्कशन पैनल में अपने विचार रख रहे थे। आगे उन्होने कहा कि हमें इसके लिए पर्याप्त उपकरण चाहिए और इसे बदला नहीं जा सकता। पर्रिकर ने कहा कि मेक इन इंडिया अपनी जगह है, लेकिन सैन्य तैयारी सबसे उपर है।

मेक इन इंडिया रक्षा खरीद के लिए हमारी प्राथमिकता जरुर है, लेकिन अपने पड़ोसियों को ध्यान में रखते हुए हमारी सेना का पहला काम परिचालन संबंधी तैयारी है, ताकि हमें कोई आँख न दिखा सके। पठानकोट हमले के बार में बोलते हुए पर्रिकर ने कहा कि इन आतंकी हमलों के बाद से हमारी रक्षा तैयारियां तेज करने की मांग की जा रही है। हाल ही में कांग्रेस ने सदन में मोदी सरकार द्वारा आतंकी हमले से निपटने के तरीकों पर सवाल उठाए थे।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -