UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 5 IAS और 10 IPS का तबादला
UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 5 IAS और 10 IPS का तबादला
Share:

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने आज यानी रविवार को एक बार फिर कई आईएएस औरआईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। जी दरसल दो जिलों के डीएम के साथ ही पांच आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है, जबकि 10 आईपीएस अधिकारी भी इधर से उधर किए गए हैं। बताया जा रहा है कन्नौज में मंदिर परिसर में प्रतिबंधित पशु का मांस मिलने के बाद हुए बवाल मामले में शासन ने डीएम राकेश कुमार मिश्रा और एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव को हटाकर उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया है।

अब उनकी जगह शुभ्रांत शुक्ला को जिले का नया डीएम बनाया गया है, जबकि कुंवर अनुपम सिंह नए पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं। दूसरी तरफ बरेली के नगर आयुक्त अभिषेक आनंद को चित्रकूट का जिलाधिकारी बनाया गया है। जी हाँ और इसके अलावा श्री जगदीश विशेष सचिव आबकारी बनाए गए हैं। वहीं खेमपाल सिंह उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव बने हैं और निधि व्यास नगर आयुक्त बरेली बनायी गयी हैं। इसी के साथ केंद्र प्रतिनियुक्ति से वापस आई अनुपम कुलश्रेष्ठ को एडीजी ट्रैफिक बनाया गया है।

इन सभी के अलावा मोहित अग्रवाल को एडीजी टेक्निकल सर्विसेज का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं भजनीराम मीणा को एडीजी रूल्स एंड मैनुअल बनाया गया है। इसी के साथ एसपी पीटीसी सीतापुर शफीक अहमद को वेटिंग में भेजा गया हैं। शफीक अहमद पर मातहतों के साथ भेदभाव का आरोप लगा था और इसके अलावा राधे मोहन भारद्वाज को कमांडेंट 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा बनाया गया है। वहीं हिमांशु कुमार को कमांडेंट 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद और शालिनी को कमांडेंट 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद की जिम्मेदारी दी गई है।

शिमला के कुमारसेन में बादल फटने से भारी तबाही, घरों में घुसा पानी

बुरहानपुर, खंडवा के बाद सतना में भी BJP की जीत, जानिए किस शहर में कौन चल रहा आगे?

2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का 'हाथ' थामेगी ये पार्टी!

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -