महिंद्रा की सेल्स रिपोर्ट जारी, फरवरी में बेचे इतने वाहन
महिंद्रा की सेल्स रिपोर्ट जारी, फरवरी में बेचे इतने वाहन
Share:

मार्च माह के आगमन की साथ ही एक के बाद एक वाहन कंपनियां अपनी फरवरी माह की सेल्स रिपोर्ट जारी कर रही है. हाल ही में सुजुकी, होंडा और TVS जैसे कंपनियों ने फरवरी माह की सेल्स रिपोर्ट जारी की है. जबकि अब देश की एक और दमदार वहां निर्माता कंपनी ने भी अपनी फरवरी माह की सेल्स रिपोर्ट जारी के है. तो आइए जाने इसके बारे में...

आपको जानकारी के लिए बता दें कि देश की प्रसिद्द वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल बिक्री फरवरी माह की सामने आई है, जिसमे बताया जा रहा है कि फरवरी 2019 में 10 प्रतिशत बढ़कर अब कम्पनी की सेल 56,005 वाहन की यूनिट रही. जबकि पिछले साल साल इसी महीने में 2018 में कंपनी ने कुल 51,127 वाहन बेचे थे. यानी कि यह प्रत्यक्ष रूप से यह फायदा हुआ है. बताया जा रहा है कि कंपनी ने बयान में कहा कि फरवरी 2019 में उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 9 प्रतिशत बढ़कर 52,915 इकाई रही है और फरवरी 2018 में उसकी घरेलू बिक्री 48,473 इकाई ही थी. 

कंपनी की यात्री वाहन की सेल फरवरी 2018 में 22,389 इकाई से बढ़कर फरवरी 2019 में 26,109 इकाई आ पहुंची है. जबकि इस दौरान 17 प्रतिशत की वृद्धि इसमें दर्ज हुई है और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री एक प्रतिशत बढ़कर 21,154 वाहन आ पहुंची है. जबकि एक साल पहले फरवरी में उसने 20,946 वाहनों का विक्रय किया था. निर्यात पर नजर डालें तो निर्यात 2,654 इकाई से बढ़कर 3,090 इकाई आ पहुंचा है. वहीं कंपनी की ट्रैक्टर इकाई महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल बिक्री इस दौरान आठ प्रतिशत घटकर 18,978 इकाई आ पहुंचे है, जो कि फरवरी 2018 में 20,658 इकाई थी. 

 

 

जल्द लॉन्च होगी Avenger Street 180 ABS, टीजर आया सामने

Trek Bicycle ने Domane AL सीरीज की चार नई रोड बाइक्स को किया लॉन्च

बिक्री के मामले में कायम है हीरो स्प्लेंडर का दबदबा, एक्टिवा रह गई पीछे

इन दो नए अवतार में आई अब Royal Enfield Classic 350

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -