घोषित हुए महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के नतीजे, जानिए किस पार्टी को मिली कितनी सीटें?
घोषित हुए महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के नतीजे, जानिए किस पार्टी को मिली कितनी सीटें?
Share:

मुंबई: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव का नतीजा आ गया है। विधान परिषद की कुल 10 सीटों में से भाजपा (BJP) के खाते में पांच, शिवसेना तथा एनसीपी दो-दो तथा कांग्रेस के खाते में एक सीट आई है। शिवसेना की तरफ से सचिन अहिर एवं आमश्या पाडवी को जीत मिली है। वहीं NCP की ओर से रामराजे निंबालकर एवं एकनाथ खड़से को जीत प्राप्त हुई है। वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रसाद लाड, श्रीकांत भारतीय, प्रवीण दरेकर, उमा खापरे और राम शिंदे ने बाजी मारी है। कांग्रेस के प्रत्याशी भाई जगताप को भी जीत मिली है। 

सूत्रों के मुताबिक, विधान परिषद में कांग्रेस के कुल 44 विधायक उपस्थित थे लेकिन मतदान के मुताबिक, इनमें से केवल 41 ने ही कांग्रेस को प्राथमिकता देते हुए मतदान किया। जबकि कांग्रेस के 3 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है।  

कौन लोग जीते:-
शिवसेना के सचिन अहीर, आमशा पाडवी, जीते। भारतीय जनता पार्टी के राम शिंदे, श्रीकांत भारतीय, उमा खापरे, प्रवीण दरेकर जीते। NCP के एकनाथ खडसे, रामराजे निम्बालकर जीते।
1) एनसीपी से एकनाथ खडसे की विजय -26 वोट मिले।
2) शिवसेना से सचिन -अहीर -विजयी--26 वोट
3) शिवसेना  से आमश्या पाडवी--26  वोट
4) भारतीय जनता पार्टी के राम शिंदे विजयी --26 वोट 
5) भारतीय जनता पार्टी -प्रवीण दरेकर विजयी --26 वोट
6) भारतीय जनता पार्टी -श्रीकांत भारतीय विजयी--26 वोट।
7) भारतीय जनता पार्टी -उमा खापरे विजयी --26 वोट।
8) एनसीपी -राम राजे निम्बालकर--विजयी --26 वोट

'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' पर CM शिवराज ने किया ये बड़ा ऐलान

चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ पुलिस करेगी कठोर कार्यवाही

'केजरीवाल ने पंजाब CM को चपरासी बना डाला..', भगवंत मान को ऐसा क्यों कह रहे सोशल मीडिया यूज़र्स ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -