MP: 17 मई के बाद इन जिलों से हटाया जाएगा कोरोना कर्फ्यू
MP: 17 मई के बाद इन जिलों से हटाया जाएगा कोरोना कर्फ्यू
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते केसों के चलते पूरे राज्य में लॉकडाउन लगा हुआ है लेकिन अब जब मामले कम होने लगे हैं तो सरकार ने अनलॉकडाउन की तरफ पहला कदम बढाया है। बीते बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता को राहत देते हुए कहा कि, ''जिन जिलों में पॉजिटिविटी दर 5% से नीचे है वहां 17 मई के बाद धीरे-धीरे कोरोना कर्फ्यू को हटाया जाएगा।'' जी हाँ, हाल ही में CM ने एक बयान देते हुए कहा कि, ''ये अंतरराष्ट्रीय मापदंडों से तय है कि अगर किसी स्थान की पॉजिटिविटी दर 5% से नीचे होती है तो कोरोना संक्रमण को उस स्थान पर नियंत्रित किया जा सकता है।''

आप सभी जानते ही होंगे इस समय मध्य प्रदेश में कोराना का पॉजिटिविटी रेट 27% तक है और पूरे राज्य में इसे 5% से नीचे आने में काफी समय लग सकता है। लेकिन इस बीच सीएम शिवराज सिंह ने यह साफ कर दिया है कि जिन जिलों में पॉजिटिविटी दर 5% से ज्यादा है वहां 17 मई के बाद भी कोरोना कर्फ्यू नहीं खोला जाएगा। वैसे अगर हम पूरे प्रदेश के आकंड़ों के बारे में बात करें तो फिलहाल 4 जिले खंडवा, भिंड, बुरहानपुर और छिंदवाड़ा ही ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी रेट 5% से नीचे है। बीते बुधवार को CM ने जनता को संबोधित करते हुए उनसे अपील की है कि ''सभी प्रदेशवासी कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करें। बिना जनता के सहयोग के कोरोना से जंग जीतना मुमकिन नहीं। अगर सभी कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करेंगें तो कोरोना की दर धीरे-धीरे घट जाएगी।''

इसी के साथ CM ने प्रदेश में घटते कोरोना के मामलों को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, 'कोरोना के नए मामले मिलने की संख्या प्रदेश में अब चार अंकों में आ गई है। कोरोना संक्रमण के मामले में देश के बड़े राज्यों में मध्यप्रदेश 15वें नंबर पर आ गया है।'' आप सभी जानते ही होंगे कि कोरोना की दूसरी लहर से प्रदेश के 4 बड़े शहर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है और यहां पॉजिटिविटी रेट अब भी काफी ज्यादा है। आपको बता दें कि इंदौर में 17%, भोपाल में 22% , ग्वालियर में 23% और जबलपुर में 18% है।

MP: रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबजारी पर भड़के दिग्विजय सिंह, कहा- 'क्या शिवराज जी।।।'

केरल: वार्षिक चर्च रिट्रीट में शामिल होने वाले दो और पादरियों का कोरोना से निधन

छह महीने में 32।29 अरब डॉलर बढ़ा विदेशी मुद्रा भंडार, RBI ने दी गुड न्यूज़

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -